कानपुरः छात्र पर पिस्टल तानने वाले पुलिसकर्मियों पर कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

डिजिटल डेस्क- कानपुर के नवाबगंज थाने में दरोगा समेत 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला गंगा नगर सोसाइटी निवासी विश्वविद्यालय के छात्र सचिन चंद्रा से जुड़ा है, जिसने दरोगा और अन्य पुलिसकर्मियों पर जातिसूचक गालियां देने, मारपीट करने और पिस्टल तानने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्र का कहना है कि शराब के लिए पैसे न देने पर दरोगा निखिल कुमार शर्मा, मकान मालिक भूपेंद्र और अन्य पुलिसकर्मी उसके कमरे में घुस आए और मारपीट की। इतना ही नहीं, उसे धमकाया गया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया।

सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण में गया था छात्र

सचिन चंद्रा ने बताया कि वह कई दिनों से थाने और एसीपी कार्यालय के चक्कर काट रहा था, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। अंततः उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी, जहां से आदेश मिलने के बाद 17 जुलाई को नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।इस मामले पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने कहा कि कोर्ट के निर्देशानुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।