KNEWS DESK – मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में इस समय हुंडई क्रेटा का बोलबाला है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए अब मारुति सुजुकी भी अपनी नई एसयूवी के साथ बाजार में कदम रखने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जल्द ही एक नई एसयूवी ‘Escudo’ लॉन्च करने जा रही है, जिसे क्रेटा का कड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है।
टेस्टिंग के दौरान दिखी ‘Escudo’
हाल ही में यह नई SUV टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है, जिससे इसके लॉन्च की चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों की मानें तो मारुति इसे इसी साल त्योहारी सीजन, यानी 3 सितंबर 2025 तक बाजार में उतार सकती है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ‘Escudo’ नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसे इसी नाम से पुकारा जा रहा है।
नए मॉडल के डिजाइन में ग्रैंड विटारा की झलक देखने को मिल सकती है। इसकी हेडलाइट्स और टेललाइट्स का डिजाइन काफी हद तक विटारा से मिलता-जुलता होगा। संभावित स्पेसिफिकेशन्स में 4 मीटर से ज्यादा लंबाई, 2600mm से 2700mm व्हीलबेस, 200mm से 210mm ग्राउंड क्लियरेंस, 40 से 45 लीटर फ्यूल टैंक क्षमता और 17 इंच का व्हील साइज है|
इंजन ऑप्शन: माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड
‘Escudo’ में वही इंजन दिए जाने की संभावना है जो वर्तमान में ग्रैंड विटारा को पावर देता है। इसमें मिलेगा:
- 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन
- 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन
हालांकि नए मॉडल में ट्यूनिंग में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है, जिससे पावर आउटपुट में मामूली अंतर आ सकता है।
संभावित कीमत और मुकाबला
फिलहाल हुंडई क्रेटा की एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹11 लाख से शुरू होती है। ऐसे में अनुमान है कि मारुति Escudo की कीमत ₹10 लाख से ₹15 लाख के बीच रखी जा सकती है, जिससे यह सीधे क्रेटा, किया सेल्टॉस, होंडा एलिवेट और स्कोडा कुशाक जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
मारुति की इस SUV का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट होगा हाइब्रिड इंजन और फ्यूल एफिशिएंसी, जो इस सेगमेंट में कम ही देखने को मिलता है। साथ ही, मारुति की सर्विस नेटवर्क और भरोसेमंद ब्रांड इमेज भी इसे बाजार में मजबूत स्थिति दिला सकती है।