भाजपा के वादे पर ही भाजपा के मंत्री ने कसा तंज, बिहार में जब बिजली आयेगी ही नहीं तो फ्री तो रहेगी ही….

डिजिटल डेस्क- वैसे तो विपक्ष हमेशा सत्ता पक्ष के वादों, दावों, नीतियों और फैसलों पर हमेशा तंज कसता है और गलत बताता है। लेकिन जब एक ही पार्टी का बड़ा नेता अपनी ही पार्टी के वादों और दावों पर प्रश्नचिह्न लगाये तो बात बड़ी हो जाती है। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा में देखने को मिला। यहां बांके बिहारी के दर्शन करने आये ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भाजपा और जदयू के गठबंधन के वादों को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में आगमी बिहार के विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू के गठबंधन वाली सरकार के वादे कि बिहार में बिजली मुफ्त दी जाएगी… को बिल्कुल धता बताते हुए ऐसा नहीं होना बताया। उन्होंने कहा कि जब बिहार में बिजली आएगी ही नहीं और बिल बनेगा ही नहीं तो हो गई न बिजली फ्री….।

हाल ही में नीतीश कुमार ने 125 यूनिट फ्री बिजली का किया है ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोषणा की कि 1 अगस्त 2025 से यानी जुलाई के बिजली बिल से ह, राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने कहा, “हम शुरू से ही सभी को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने फैसला किया है कि 1 अगस्त 2025 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा।”

बिजली खपत पर 3,797 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान करेगी बिहार सरकार

राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआरडी) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “राज्य सरकार इस उद्देश्य के लिए बिहार राज्य पावर होल्डिंग कॉपर्पोरेशन लिमिटेड को बिजली खपत पर 3,797 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान करेगी।” बिहार सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को छतों पर 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए भी वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।