KNEWS DESK – पटना में दिनदहाड़े अस्पताल के भीतर कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या ने बिहार की कानून-व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। हाई-प्रोफाइल शूटआउट ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है, बल्कि पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। इस हत्याकांड में अब तक 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है और कई अन्य पर भी कार्रवाई की तैयारी है।
शूटिंग के वक्त अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मी निकले लापरवाह
एसएसपी पटना के आदेश पर शास्त्री नगर थाना के दो दरोगा, दो सहायक दरोगा और दो सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच में पाया गया कि अपराधी चंदन मिश्रा की सुरक्षा में भारी चूक हुई। पुलिसकर्मी न तो सतर्क थे और न ही अस्पताल में दाखिल होने वाले संदिग्धों पर नजर रख पाए।
गांधी मैदान थाना के एक इंस्पेक्टर को गश्त के दौरान ड्यूटी से गायब रहने पर निलंबित किया गया। सचिवालय थाना में विक्रमशिला गोलंबर के पास तैनात एक इंस्पेक्टर को सतर्कता नहीं बरतने पर सस्पेंड किया गया। गर्दनीबाग थाना के प्लाटनिया होटल के पास गश्त में तैनात एक और इंस्पेक्टर को भी समय पर ड्यूटी न निभाने के लिए निलंबित किया गया।
कैसे हुआ सनसनीखेज शूटआउट?
हत्या की पूरी योजना मुख्य साजिशकर्ता तौसीफ बादशाह ने रची थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तौसीफ ने पहले खुद अपने एक साथी का इलाज पारस हॉस्पिटल में करवाया था जिससे वह अस्पताल की हर गतिविधि और गेटवे से परिचित हो गया। उसी जानकारी का इस्तेमाल कर उसने वारदात को अंजाम दिया।
- 6 अपराधी दो बाइक पर सवार होकर अस्पताल पहुंचे।
- इमरजेंसी गेट से न घुस पाने पर वे OPD के रास्ते अंदर घुसे।
- सीधे कमरा नंबर 209 की ओर बढ़े जहां चंदन मिश्रा भर्ती था।
- कमरे के लॉक में खराबी का फायदा उठाकर दरवाजा खोला और ताबड़तोड़ फायरिंग की।
- चंदन मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी बड़ी आसानी से अस्पताल से बाहर निकल गए। 7:15:19 बजे की CCTV फुटेज में वे आराम से बाइक पर बैठते दिखे। रास्ते में वे जश्न भी मनाते नजर आए। इस फुटेज ने न सिर्फ अपराधियों की हिम्मत दिखाई, बल्कि कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
पुलिस ने शुरू की धरपकड़
पुलिस ने तौसीफ बादशाह समेत सभी फरार आरोपियों की तस्वीरें और फुटेज कब्जे में ले ली हैं। क्राइम ब्रांच और स्पेशल टीमों की मदद से सीमावर्ती जिलों में दबिश दी जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में आ जाएंगे।
चंदन मिश्रा खुद भी एक बड़ा अपराधी था और हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था। वह हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट जैसे कई मामलों में आरोपी था। पुलिस को शक है कि यह हमला गैंगवार का नतीजा है और तौसीफ ने पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए चंदन को अस्पताल में ही खत्म करवा दिया।