KNEWS DESK- टीम इंडिया के प्रतिभाशाली बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप से अपना नाम निजी कारणों के चलते वापस ले लिया है। उन्होंने यॉर्कशर काउंटी क्लब के साथ 5 मैचों की डील साइन की थी और 22 जुलाई से अपने काउंटी करियर की शुरुआत करने वाले थे। लेकिन अब उनके अचानक टूर्नामेंट से हटने की वजह से यॉर्कशर को करारा झटका लगा है।
यॉर्कशर के हेड कोच एंथोनी मैकग्रा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा “ऋतुराज गायकवाड़ निजी कारणों से अब काउंटी चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे। हम उन्हें स्कारबोरो या बाकी सीजन के लिए टीम में नहीं रख पाएंगे। यह हमारे लिए बहुत निराशाजनक है।” उन्होंने आगे कहा कि काउंटी सीजन शुरू होने में अब महज दो से तीन दिन बचे हैं और ऐसे में नई तैयारी या रिप्लेसमेंट ढूंढना चुनौतीपूर्ण हो गया है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके पास तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाजी स्किल्स और विदेशी पिचों पर खेलने का अनुभव है। यॉर्कशर ने उन्हें इसीलिए साइन किया था कि वे मध्य क्रम को मजबूती देंगे और इंग्लैंड की पिचों पर रन बनाकर टीम को मजबूती देंगे।
- IPL 2025 में ऋतुराज ने सिर्फ 5 मैच खेले थे
- इसके बाद वे चोटिल होकर बाहर हो गए
- टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें शामिल नहीं किया गया
- अब यॉर्कशर में खेलने का मौका भी छिन गया है
यह सिलसिला फैंस और खुद ऋतुराज के लिए निराशाजनक है, क्योंकि वो लगातार मैदान से दूर होते जा रहे हैं।
ऋतुराज के हटने के बाद यॉर्कशर को अब तेजी से रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा। कोच मैकग्रा ने कहा कि समय बहुत कम है और फिलहाल किसी नाम को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। ऐसे में काउंटी क्लब को या तो किसी अन्य विदेशी खिलाड़ी को बुलाना होगा या घरेलू खिलाड़ियों में से विकल्प तलाशना पड़ेगा।
ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी को लेकर अब निगाहें बीसीसीआई के आने वाले शेड्यूल पर हैं। अगर भारत श्रीलंका के खिलाफ संभावित वनडे सीरीज खेलता है, तो गायकवाड़ को उसमें मौका मिल सकता है।