KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज सितारे — रोहित शर्मा और विराट कोहली — अब केवल वनडे क्रिकेट में नजर आएंगे, लेकिन उनके मैदान में दोबारा उतरने को लेकर क्रिकेट फैंस का इंतजार अभी और लंबा होता दिख रहा है। टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके इन दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी वनडे मैच 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से टीम इंडिया ने कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला है, जिससे फैंस में मायूसी है।
फिलहाल टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जो 2 अगस्त को खत्म होगी। इसके बाद बांग्लादेश दौरा होना था, लेकिन अब उसे अगले साल तक टाल दिया गया है। ऐसे में अब सिर्फ श्रीलंका ने BCCI को तीन वनडे और तीन T20I मैचों की सीरीज का प्रस्ताव भेजा है।
हालांकि इस प्रस्ताव पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है। मगर दो दिन बाद सिंगापुर में होने वाली ICC की वार्षिक बैठक में BCCI और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के अधिकारी आमने-सामने होंगे, जहां इस प्रस्ताव पर गंभीर चर्चा होने की संभावना है। SLC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमें BCCI की तरफ से सकारात्मक संकेत मिला है। हमें उम्मीद है कि दो-तीन दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।”
आखिरी वनडे: 9 मार्च 2025, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल बनाम न्यूजीलैंड, T20 से रिटायरमेंट: T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद, टेस्ट से रिटायरमेंट: IPL 2025 के दौरान अब ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए दिखेंगे।
श्रीलंका के साथ संभावित सीरीज अगर होती है, तो यह संख्या बढ़ सकती है। लेकिन फिलहाल उस पर असमंजस बना हुआ है। ऐसे में रोहित और विराट के मैदान में लौटने का इंतजार और बढ़ता नजर आ रहा है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट की सबसे मजबूत कड़ियों में रहे हैं। अब जब वे सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही उपलब्ध हैं, और वनडे शेड्यूल सीमित होता जा रहा है, तो यह सवाल उठता है कि क्या फैंस को अब इन्हें बहुत कम मौकों पर खेलते देखने को मिलेगा?