उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट। उत्तराखंड के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में दिसंबर 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान उद्योग जगत द्वारा एमओयू अब धरातल पर उतर रहे हैं. उत्तराखंड में अब तक एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका है। इसी मौके को ऐतिहासिक बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से आज रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में उत्तराखंड निवेश उत्सव का आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा यह आयोजन राज्य के औद्योगिक भविष्य को नई दिशा देगा तथा उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार के व्यापक अवसर प्रदान करेगा। वर्ष 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान राज्य सरकार को ₹3.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इनमें से 1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग हो चुकी है, जो उत्तराखंड के औद्योगिक विकास के प्रति निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह आयोजन स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहन देगा और राज्य की आर्थिक समृद्धि के नए द्वार खोलेगा। वही विपक्ष का कहना है कि पहले भी निवेश होते थे. कोई इन्वेस्टर समिट नही होते थे। आज इन्वेस्टर समिट के नाम से करोड़ो खर्च होते है. जबकि धरातल पर कुछ दिखाई नही देता।
उत्तराखण्ड सरकार की ओर से दिसंबर 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान उद्योग जगत के साथ हुए एमओयू अब जमीन पर उतर रहे हैं. इस आयोजन के बाद उत्तराखंड में अब तक एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका है। इसी मौके को ऐतिहासिक बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से आज रुद्रपुर में उत्तराखंड निवेश उत्सव आयोजित किया गया। देश में पहली बार किसी राज्य सरकार द्वारा निवेश के उपरांत इस तरह के आयोजन के जरिए निवेश की असल स्थिति जनता के सामने रखी जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में दोपहर 12 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की। जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में नए स्थापित उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस आयोजन के जरिए राज्य सरकार उत्तराखंड में निवेश के माहौल को प्रोत्साहित करना चाहती है। ताकि अधिक से अधिक निवेशक उत्तराखंड का रुख करें. इससे राज्य में आर्थिक गतिविधि तेज होने के साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
बाइट-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड
बाइट- गरिमा मेहरा दौसोनी , प्रदेश प्रवक्ता ,कांग्रेस
बता दे दिसंबर 2023 के दौरान देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान कुल 3,57,693 करोड़ के 1779 एमओयू साइन किए गए थे। जिससे राज्य में 81,327 नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। इन एमओयू के आधार पर राज्य में अब तक एक लाख करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग हो चुकी है। दिसंबर 2023 में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. जबकि समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया था।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान हुए एमओयू
ऊर्जा– कुल 1,03,459 करोड़ के 157 एमओयू (रोजगार 8,472) में ग्राउंडिंग 40341 करोड़ रुपए
उद्योग– कुल 78,448 करोड़ के 658 एमओयू, (रोजगार 44,663) में ग्राउंडिंग 34086 करोड़ रुपए
आवास– कुल 41,947 करोड़ के 125 एमओयू, (रोजगार 5,172) में ग्राउंडिंग 10055 करोड़ रुपए
पर्यटन– कुल 47,646 करोड़ के 437 एमओयू, (रोजगार 4694) में ग्राउंडिंग 8635 करोड़ रुपए
उच्च शिक्षा– कुल 6,675 करोड़ के 28 एमओयू, (रोजगार 4428) में ग्राउंडिंग 5116 करोड़ रुपए
अन्य- कुल 79,518 करोड़ के 374 एमओयू, (रोजगार 13898) में ग्राउंडिंग 3292 करोड़ रुपए
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक का कहना है कि प्रदेश के लिए बहुत खुशी की बात है कि. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान उद्योग समूहों के साथ जो भी निवेश संबंधित समझौते किए गए थे वो अब तेजी से धरातल पर उतर रहे हैं। इससे उत्तराखंड में रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं। हम उद्योग स्थापित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। मजबूत आधार भूत सुविधाएं शांत वातावरण से उत्तराखंड निवेशकों की पसंद बनकर उभरा है। वही विपक्ष का कहना है जिस अवधारणा से उत्तराखंड की मांग की थी वो कही भी धरातल पर दिखती नही है।
उत्तराखंड की यह ग्राउंडिंग सेरेमनी केवल निवेश के आंकड़ों की बात नहीं है, क्या यह राज्य की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता. प्रशासनिक इच्छाशक्ति और नीति निर्धारण की स्पष्टता का प्रमाण है। रुद्रपुर में होने वाला यह ऐतिहासिक कार्यक्रम राज्य को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और रोजगार सृजन में अग्रणी बनाएगा यह आने वाला समय बताएगा।