जो कांवड़ पर बोलेगा, शंकर भगवान का तीसरा नेत्र उसे भस्म कर देगा- भाजपा विधायक नंद किशोर

कुलदीप पंडित- बागपत कांवड़ शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे बीजेपी के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बड़ा बयान सामने आया है। उद्घाटन के दौरान उन्होंन ओवैसी समेत देश के सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं के पूर्वजों को हिंदू बताया। इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना महमूद मदनी, राकेश टिकैत और हिंदुस्तान के मौलानाओं पर जमकर कटाक्ष किया। नंदकिशोर गुर्जर ने मौलाना महमूद मदनी पर बोलते हुए कहा कि मदनी को कट्टरपंथी मानसिकता छोड़कर देश से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने उदयपुर फाइल पर रिट दायर की है।

मदनी को देश से माफी मांगनी चाहिए- नंद किशोर गुर्जर

उन्होंने आगे कहा कि मदनी नहीं चाहते थे कि उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर का मामला जनता के सामने आए। पहले मदनी गाय काटने के खिलाफ बोलते थे तो उन्हें हर कोई पसंद करता था, लेकिन अब मदनी कट्टरपंथी सोच के साथ काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा की पुलवामा हमले, लव जिहाद और कन्हैया लाल के मर्डर मामले पर मदनी का बयान नहीं आया, जो उनकी जिहादी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने मदनी से देश से माफी मांगने की बात कही। नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लव जिहाद करने वालों को फांसी हो या उसका सर कलम कर दिया जाए, यह मांग में सरकार से करता हूं।

सभी मौलानाओं के दादा हिंदू थे- नंद किशोर गुर्जर

नंदकिशोर गुर्जर यही नहीं रुके, उन्होंने कहा की हिंदुस्तान में रहने वाले सभी मौलानाओं के दादा हिंदू थे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इन सब की सनातन धर्म में वापसी होने वाली है, क्योंकि जिस तरह से मेरे निर्देशन में लोनी में इस बार बकरा ईद केक काट कर इको फ्रेंडली ईद मनाई गई। इसी तरह से मुसलमानों में बड़ा बदलाव होने वाला है। कांवड़ पर टिप्पणी को लेकर उन्होंने टिकैत बंधुओ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि टिकैत को हर मामले पर बोलने से बचना चाहिए, कांवड़ पर जो बोलेगा, भगवान शंकर का तीसरा नेत्र उसे भस्म कर देगा।