कॉस्मेटिक सर्जरी पर खुशी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता’

KNEWS DESK – बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस अपने ग्लैमरस लुक्स और परफेक्ट स्किन के लिए जानी जाती हैं। वहीं, समय-समय पर बोटॉक्स, स्किन ट्रीटमेंट्स और कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर भी इंडस्ट्री की हसीनाओं पर सवाल उठते रहे हैं। अब इस संवेदनशील मुद्दे पर नई पीढ़ी की एक्ट्रेस खुशी कपूर ने खुलकर बात की है। उन्होंने न सिर्फ सर्जरी के सवाल पर ईमानदारी से जवाब दिया, बल्कि उन ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया जो बार-बार उनके लुक को लेकर उंगली उठाते हैं।

हाल ही में इंटरव्यू में खुशी कपूर ने माना कि उन्होंने अपने लुक में बदलाव किया है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है।

https://www.instagram.com/p/DLZPqC5RiIw/

खुशी ने कहा, “हां, मैंने अपना रूप बदला है। लेकिन लोग सोचते हैं कि मैंने अपने ऊपर कई तरह की चीजें यूज की हैं। मेरे लिए, यह कोई शर्म की बात नहीं है। लेकिन मैं यह भी मानती हूं कि अपने आसपास के लोगों के साथ लुक के मामले में चीट नहीं करना चाहिए।”

“सोशल मीडिया पर हमारी जिम्मेदारी बनती है”

खुशी कपूर का मानना है कि आज के समय में जब सोशल मीडिया का इतना प्रभाव है, तब एक पब्लिक फिगर होने के नाते जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा –“बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो हमें फॉलो करते हैं। अगर हम खुद ही अपने लुक को लेकर बात नहीं करेंगे, तो यह एक बड़ी समस्या बन सकती है। आजकल लोग आपको आपके लुक्स के आधार पर जज करते हैं। और अगर आप अपने लुक को बेहतर करने की कोशिश करते हैं, तो भी लोग सवाल करते हैं।”

“लोगों को क्या चाहिए, ये समझना मुश्किल है”

खुशी आगे कहती हैं कि “कुछ लोग कहते हैं कि मैंने खुद को क्यों बदला? मैं अपनी असली लुक में क्यों नहीं रही? लेकिन मैं जानती हूं कि मैं किसी को भी खुश नहीं कर सकती। इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं अपनी ज़िंदगी वैसे जिऊंगी जैसे मुझे पसंद है। ना मुझे किसी की सोच की परवाह है और ना ही उन बातों की जो मेरे बदलाव को लेकर की जाती हैं।”

खुशी कपूर हाल ही में फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आई थीं। फिल्म में उनके परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया। इंडस्ट्री में यह उनकी मजबूत शुरुआत मानी जा रही है। एक्टिंग के साथ-साथ खुशी अपने स्टाइल और सोशल मीडिया प्रेजेंस के लिए भी युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं।