दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2025: पहली मेरिट लिस्ट आज होगी जारी, पहली सूची में दाखिला मिला या नहीं…ऐसे चलेगा पता

KNEWS DESK- दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए दाखिला प्रक्रिया अपने निर्णायक चरण में पहुंच चुकी है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब डीयू पहली मेरिट लिस्ट आज, 19 जुलाई (शनिवार) शाम 5 बजे जारी करने जा रही है। इस सूची में जिन छात्रों को कॉलेज और कोर्स आवंटित होंगे, वे तय समयसीमा के भीतर दाखिला प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

डीयू से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मेरिट लिस्ट की जानकारी छात्र अपने डैशबोर्ड पर प्राप्त कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थियों ने आवेदन के समय डीयू के एडमिशन पोर्टल पर अकाउंट बनाया था। उसी अकाउंट में लॉगिन कर छात्र यह देख सकते हैं कि उन्हें कौन-सा कॉलेज और कोर्स आवंटित हुआ है।

ये हैं एडमिशन के अगले स्टेप्स:

  1. लिस्ट जारी होने का समय: 19 जुलाई शाम 5 बजे
  2. सीट एक्सेप्ट करने की अंतिम तिथि: 21 जुलाई, शाम 4:59 बजे तक
    ➤ छात्रों को डैशबोर्ड पर “Accept” बटन दबाकर अपनी सीट स्वीकार करनी होगी।
  3. कॉलेज द्वारा सत्यापन की समयसीमा: 22 जुलाई शाम 4:59 बजे तक
  4. फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 23 जुलाई शाम 4:59 बजे तक
    फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

PGDAV कॉलेज (सांध्य) के प्रिंसिपल डॉ. आर.के. गुप्ता का कहना है कि जिन छात्रों का नाम पहली सूची में आता है, उन्हें बिना देरी के अपना दाखिला पक्का कर लेना चाहिए। यदि बाद में उन्हें पसंदीदा कोर्स या कॉलेज मिलता है, तो वे उसमें बदलाव कर सकते हैं। लेकिन पहली सूची में मौका मिलना बड़ी बात है और इसे खोना नहीं चाहिए।

सावधानियां जो छात्र बरतें:

  • निर्धारित समयसीमा का विशेष ध्यान रखें।
  • सभी दस्तावेज तैयार रखें और अपलोड में किसी त्रुटि से बचें।
  • फीस भरने के बाद उसका रसीद जरूर संभालें।
  • कॉलेज के किसी ईमेल या फोन कॉल पर अगर कोई डॉक्यूमेंट क्लियरेंस या जानकारी मांगी जाए, तो तुरंत रिस्पॉन्ड करें।