उर्फी जावेद की सूजी आंखें और चेहरा देखकर फैंस हुए हैरान, बोलीं– ‘बोटॉक्स नहीं, एलर्जी है’

KNEWS DESK – सोशल मीडिया सेंसेशन और अब रियलिटी शोज की क्वीन बन चुकीं उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका बोल्ड फैशन नहीं, बल्कि उनकी बिगड़ी तबीयत है। उर्फी ने हाल ही में अपनी एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसमें उनका चेहरा काफी सूजा हुआ नजर आ रहा है। उनकी आंखों के नीचे लाल और काले धब्बे साफ दिखाई दे रहे हैं। उनकी इस हालत ने फैंस को चिंता में डाल दिया है।

फोटो में नजर आया उर्फी का बदला हुआ लुक

इस लेटेस्ट तस्वीर में उर्फी कार में बैठी हैं, सिर पर कैप और कानों में हेडफोन लगाए हुए हैं। लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है, वो है उनका सूजा हुआ चेहरा और आंखें। पहली नजर में शायद कोई उन्हें पहचान भी न पाए। फैंस में खलबली मच गई कि आखिर उर्फी को हुआ क्या है?

तस्वीर के साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा, “क्या इस दुनिया में ऐसा कोई डॉक्टर है जो मेरी एलर्जी का इलाज कर सके?” उन्होंने आगे कहा, “हर सुबह मेरा चेहरा सूज जाता है। लोग इसे बोटॉक्स, फिलर्स या सर्जरी का असर समझते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि ये सब एलर्जी की वजह से हो रहा है।” इसके बावजूद उर्फी का जज्बा कम नहीं हुआ। उन्होंने लिखा कि वो इस हालत में भी जिम जा रही हैं।

पहले भी हो चुकी है ऐसी हालत

ये पहली बार नहीं है जब उर्फी को ऐसी एलर्जी हुई है। पहले भी उन्होंने ऐसे कई फोटो और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उनका चेहरा सूजा हुआ नजर आया है। लेकिन इस बार उनकी आंखों की तकलीफ और चेहरे की सूजन कुछ ज्यादा गंभीर नजर आ रही है। फैंस लगातार उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उर्फी हाल ही में करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आई थीं, जहां उन्होंने अपने गेम और दिमाग से सबको चौंका दिया। उर्फी ने शो में लगातार दो ट्रेटर्स को बेनकाब किया और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया। शो जीतकर उर्फी ने साबित कर दिया कि वो सिर्फ सोशल मीडिया सेंसेशन नहीं, बल्कि एक स्मार्ट और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट भी हैं।