गाड़ी के पीछे भौंकते हुआ आया कुत्ता, गुस्साए प्रिंसिपल ने कुत्ते को मार दी गोली

कुलदीप पंडित- अक्सर आपने गाड़ी के पीछे कुत्तों को भोंकते हुए देखा होगा, लेकिन कुत्ते के भौंकने पर गोली चलाते हुए नहीं देखा होगा। बागपत के धनना एनक्लेव कॉलोनी में, एक शख्स, जो आम आदमी नहीं, बल्कि एक स्कूल का प्रधानाचार्य है, और बच्चों को मानवता और इंसानियत का पाठ पढ़ाता है। उसके द्वारा एक कुत्ते को इसलिए गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। क्योंकि वह कुत्ता अक्सर उसकी गाड़ी के पीछे दौड़ता था और भौंक रहा था। कुत्ते के मरने के बाद अब मामला तूल पड़ गया है। भाजपा की पूर्व जिला महामंत्री और समाजसेवी एडवोकेट सोनिया चौधरी ने, जहां घटना का वीडियो बनाकर, सोशल मीडिया पर वायरल किया है, वहीं पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। अब पुलिस भी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रधानाचार्य अमित चौहान पर बड़ी कार्रवाई कर रही है।

प्रिंसिपल ने की सबूत मिटाने की कोशिश

हत्या के बाद प्रिंसिपल के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कुत्ते की बॉडी को कार में उठाकर अपने साथ ले गए, ताकि कोई कानूनी सबूत न बचे। अधिवक्ता सोनिया चौधरी ने बताया कि “यह कोई छोटा मामला नहीं है। आज उन्होंने एक जानवर को मारा है, कल किसी इंसान को भी गोली मार सकते हैं। यह पूरी तरह से कानून के खिलाफ है। मैंने बागपत पुलिस को ट्वीट और लिखित शिकायत दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। अधिकारी कावड़ यात्रा में व्यस्त होने का हवाला देकर हमें नजरअंदाज कर रहे हैं। हम इसका कानूनी और सामाजिक दोनों स्तर पर विरोध करेंगे।”