डिजिटल डेस्क- अमरोहा जिले में आज सुबह स्कूली वैन और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूल वैन में सवार एक छात्र और एक स्कूल टीचर की मौत हो गई 9 से ज्यादा छात्र और शिक्षक घायल हुए हैं। अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गजरौला मार्ग पर शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सहसौली की स्कूल वैन और सामने से आ रही पिकअप की जोरदार टक्कर में 5 वर्षीय छात्रा अनन्या और 23 वर्षीय शिक्षिका निशा की मौत हो गई, जबकि चालक समेत एक दर्जन से अधिक बच्चे और एक अन्य शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में घायल लोगों की हालत नाजुक
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि चीख-पुकार से इलाका दहल उठा। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद और जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने जिला अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना और घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। हादसे में घायल सभी लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है जिनका इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। यह हादसा स्कूली वाहनों की अनदेखी और सुरक्षा मानकों की अनदेखी का एक और भयावह उदाहरण बनकर सामने आया है।
बेटी की मौत की खबर सुन बिलक पड़े माता-पिता
जानकारी के मुताबिक अनन्या एलकेजी की छात्रा थी और हसनपुर नगर के मोहल्ला कायस्थान की रहने वाली थी। अनन्या की मां रूबी इसी स्कूल में शिक्षिका हैं और हादसे के वक्त बेटी के साथ आगे की सीट पर बैठी थीं। वह भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। हादसे की खबर मिलते ही अनन्या के पिता, सत्य प्रकाश, मौके पर पहुंचे। अस्पताल में बेटी की लाश देखकर वह बिलख पड़े और बदहवाश हो गए।