तुलसी विरानी की वापसी! ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में दिखेगा नए दौर का ट्विस्ट, एकता कपूर ने दिया अपडेट

स्टार प्लस का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर छोटे पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है, और इस बार पहले से भी ज्यादा दमदार अंदाज़ में। 2000 के दशक में टीवी इतिहास रचने वाले इस शो की वापसी अब एक नए सीजन और नए नजरिए के साथ हो रही है। खास बात यह है कि शो में एक बार फिर स्मृति ईरानी ‘तुलसी विरानी’ के किरदार में नजर आएंगी।

एकता कपूर ने किया खुलासा

शो की निर्माता एकता कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बहुचर्चित सीजन-2 को लेकर कई अहम बातें साझा कीं। उन्होंने कहा, “हम तुलसी के कैरेक्टर को एक अपडेटेड और ज्यादा बोल्ड वर्जन में पेश करने जा रहे हैं, जो समाज के जरूरी मुद्दों पर खुलकर बात करेगी।”

उन्होंने आगे बताया कि इस शो के जरिए वह एक बार फिर टीवी की दुनिया में बदलाव लाना चाहती हैं, जैसे पहले सीजन में कई सामाजिक मुद्दों को उठाया गया था और सोचने पर मजबूर किया गया था। “हम सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, एक मेसेज देना चाहते हैं। तुलसी अब भी वही है—मजबूत, समझदार और समाज के लिए लड़ने वाली—but इस बार उसके पास कहने को और भी बहुत कुछ है,” एकता ने कहा।

पुरानी यादों में नयापन

शो के पहले सीजन ने भारतीय दर्शकों को भावनाओं, परंपराओं और सामाजिक संबंधों से जोड़ा था। नए सीजन का मकसद भी वही है—बस थोड़े अलग तरीके से। एकता कपूर कहती हैं, “हम छोटे-छोटे एपिसोड के जरिए दर्शकों को एक बार फिर उस जादू से जोड़ना चाहते हैं, जो कभी टीवी का सबसे बड़ा चेहरा था।”

कब और कहां देख सकेंगे शो?

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रसारण 29 जुलाई से स्टार प्लस और जियो सिनेमा/हॉटस्टार पर शुरू होगा। शो का प्रोमो पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें स्मृति ईरानी को एक बार फिर ‘तुलसी’ के रूप में देखकर फैंस की भावनाएं उमड़ पड़ीं।

फिलहाल शो में बाकी पुराने किरदार—जैसे मिहिर, बा, करण, गौतमी आदि—कौन निभाएगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि फैंस को उम्मीद है कि कुछ जाने-पहचाने चेहरे वापसी करेंगे या नए कलाकार पुरानी छवि को नया रंग देंगे।