बहराइचः रजिस्ट्री ऑफिस में नाराज अधिवक्ताओं ने किया कलम बंद बहिष्कार

रामादल यादव- बहराइच के मोतीपुर तहसील में बीती 20 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नई तहसील भवन का लोकार्पण किया गया था। तहसील भवन के लोकार्पण होने के बाद तहसील नई बिल्डिंग में शिप्ट हो गई, लेकिन खास बात तो यह है कि रजिस्ट्री ऑफिस अभी भी गल्ला मंडी में ही स्थित है। तहसील नई बिल्डिंग में होने की जगह अभी भी गल्ला मंडी में ही रजिस्ट्री ऑफिस स्थित है। इसको लेकर अधिवक्ताओं ने तहसील अधिकारियों से लेकर जिले के डीएम, स्टांप आयुक्त तक को लेटर भेज चुके हैं। लेकिन इसका कोई निष्कर्ष न निकलने से अधिवक्ताओं में आक्रोश बढ़ गया। इससे नाराज अधिवक्ता अब कलम बंद हड़ताल कर कार्य का बहिष्कार कर दिया है।

अधिवक्ताओं को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

अधिवक्ताओं ने बताया कि नई तहसील भवन से गल्ला मंडी स्थित रजिस्ट्री ऑफिस जाने में परेशानी होती है। इसी कारण अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक रजिस्ट्री ऑफिस नई तहसील भवन में की बिल्डिंग में नहीं शिफ्ट होगी तब तक हम लोग कार्य को आविष्कार रखेंगे। कलम बंद हड़ताल में होने से फरियादियों को रोजाना तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, वहीं तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हुआ उपाध्यक्ष तथा महामंत्री ने कहा कि जब तक रजिस्ट्री ऑफिस गल्ला मंडी से हटकर तहसील में नहीं शिफ्ट हो जाएगी कलम बंद हड़ताल कर कार्य को बहिष्कार रखेंगे।