ADG कुंदन कृष्णन की किसान थ्योरी पर बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, ADG के बयान को बताया गलत

डिजिटल डेस्क- बिहार में इन दिनों पुलिस और सरकार एक-दूसरे के आमने-सामने आ गई है। जहां पुलिस कुछ और बयान दे रही है, वहीं बिहार के नेता उनकी बातों को झुठला रहे हैं और एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला ADG कुंदन कृष्णन और डिप्टी सीएम के मध्य देखने को मिला। डिप्टी सीएम विजय सिंहा ने एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान को गलत बताया है।

किसानों पर बोले थे एडीजी कृष्णन

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल पर ADG कुंदन कृष्णन ने बयान देते हुए कहा कि बिहार में अप्रैल, मई और जून में मर्डर की घटनाएं इसलिए ज्यादा होती हैं, क्योंकि इस मौसम में किसान खाली रहते हैं। जब तक बारिश नहीं होती, तब तक कृषक समाज के पास ज्यादा काम नहीं होता, और इसी दौरान अपराध बढ़ते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जैसे ही बारिश शुरू होती है, किसान खेतों में व्यस्त हो जाते हैं और मर्डर जैसी घटनाएं घट जाती हैं।

चुनाव के माहौल पर भी बोले थे कृष्णन

कुंदन कृष्णन ने आगे कहा था कि बेरोजगारी और खाली समय के कारण युवा पैसे की चाह में सुपारी किलिंग जैसे अपराधों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ADG कुंदन कृष्णन ने यह भी कहा कि हत्याएं तो पूरे राज्य में होती हैं, लेकिन चुनाव का माहौल होने के कारण राजनीतिक दल और मीडिया इस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

अपराध और किसानों को एकसाथ जोड़ना सही नहीं- विजय सिन्हा

एडीजी के बयान पर बोलते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि अपराध को महीनों से जोड़ने का कोई औचित्य नहीं है। किसानों को इससे जोड़ना तो कतई सही नहीं है। किसान तो अन्नदाता है, हमारे लिए अन्न उगाता है। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज या नरसंहार जैसा अपराध नहीं होने दिया जाएगा। बालू माफिया को राज्य से खत्म कर दिया गया है। कानून का राज कायम होने और अपराधियों के मन में खौफ के सवाल पर सिन्हा ने कहा, निश्चित तौर पर ये बात सही है. एडीजी ने ये बयान किस संदर्भ में दिया है, उसका पता लगाया जा रहा है।