डिजिटल डेस्क- रावतपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती मूल रूप से कानपुर देहात की रहने वाली थी और करीब एक महीने पहले अपनी बड़ी बहन के घर रावतपुर आई थी। परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाले युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसकी कुछ तस्वीरें खींच लीं और बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। युवती के जीजा ने बताया कि उनकी पत्नी की डिलीवरी के दौरान युवती घर आई थी और इस साल फरवरी में बेटी के छठी कार्यक्रम में भी आई थी। इसी दौरान युवक से उसकी जान-पहचान हुई, जिसने बाद में उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
अश्लील फोटो खींचकर करने लगा ब्लैकमेल
युवक ने युवती को रात में मिलने के लिए दबाव बनाना शुरू किया और मना करने पर फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। परिजनों के मुताबिक, जीजा को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने युवती को फटकार लगाई और मिलने से मना किया, लेकिन युवक के लगातार दबाव और बदनामी के डर से युवती ने मंगलवार देर रात कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
युवक परिवार संग फरार
घटना की जानकारी मिलते ही रावतपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। इस बीच, आरोपी युवक और उसका परिवार घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। एडीसीपी पश्चिम ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।