जबलपुरः सेल्फी बनी काल, सेल्फी लेते समय वाटरफॉल में डूबा युवक, तलाश जारी

डिजिटल डेस्क- जबलपुर जिले के कटंगी थाना क्षेत्र स्थित लोकप्रिय निदान वॉटरफॉल में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे ने क्षेत्र को दहला दिया। जानकारी के अनुसार जबलपुर थाना गढ़ा क्षेत्र निवासी 33 वर्षीय राजेंद्र झरिया वॉटरफॉल की सैर पर आए थे, लेकिन सेल्फी लेने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह सीधे गहरे पानी में जा गिरे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कटंगी पुलिस और लोकल गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की गई। हालांकि अंधेरा और दुर्गम स्थल होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और डूबे हुए युवक की तलाश अभी भी जारी है।

बिना सुरक्षा उपकरण के संचालित हो रहा है वॉटरफॉल

स्थानीय लोगों ने बताया कि निदान वॉटरफॉल में हर आने वाले पर्यटक से ₹100 की रसीद काटकर एंट्री शुल्क वसूला जाता है, लेकिन इसके बावजूद यहां न तो कोई सुरक्षात्मक इंतजाम है और न ही आपातकालीन सहायता के लिए कोई सुविधा उपलब्ध है। हर साल इस जगह पर कोई न कोई हादसा होता है और किसी न किसी व्यक्ति की जान चली जाती है, इसके बावजूद प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं। क्षेत्रवासियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और लोगों का कहना है कि जब ₹100 वसूले जाते हैं तो आखिर सुरक्षा क्यों नहीं दी जाती? हादसे के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है और लोग दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पैर फिसलने से गिरा था युवक

बताया जा रहा है कि राज झरने के नीचे बने कुंड में नहाते समय संतुलन खो बैठा और पानी के तेज बहाव में बहकर गहराई में चला गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह पानी में लापता हो गया। लोगों ने बताया कि जिस जगह गहराई है उस जगह किसी प्रकार का कोई संकेतक नहीं लगा है और न ही सावधान या सचेत करने के लिए किसी प्रकार के गार्ड की नियुक्ति की गई है। हादसे के पीछे निदान वाटरफॉल की बड़ी लापरवाही सामने आई है।