KNEWS DESK- टीम इंडिया वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें अब तक तीन मुकाबले संपन्न हो चुके हैं। सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच को लेकर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर डेविड लॉयड ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है।
डेविड लॉयड का मानना है कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के शेष दोनों टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, “बुमराह ने अब तक दो मैच खेले हैं, कुल पांच मैचों में से तीन में उनकी उपस्थिति तय है। अगर उनकी टीम ओल्ड ट्रैफर्ड में जीत हासिल करती है और सीरीज 2-2 की बराबरी पर आती है तो बुमराह ओवल में भी खेलेंगे।”
डेविड ने यह भी जोड़ा कि अगर इंग्लैंड चौथा टेस्ट जीत जाता है तो आखिरी मैच में बुमराह की टीम में जगह नहीं बन पाएगी। “लेकिन फिलहाल मेरा मानना है कि चौथे टेस्ट में बुमराह गेंदबाजी करते नजर आएंगे,” उन्होंने कहा।
पूर्व खिलाड़ी ने यह भी बताया कि बुमराह के खेलने पर टीम की परफॉर्मेंस में फर्क पड़ता है। “कुछ लोग कहते हैं कि जब बुमराह टीम में होते हैं तो टीम हारती है, लेकिन उनके ना होने पर तो टीम ज्यादा हारती है। उनका एक्शन कुछ अलग है लेकिन वे बेहतरीन खिलाड़ी और इंसान हैं।”
जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट से की थी, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। दूसरे टेस्ट (एजबेस्टन) से वह बाहर थे, लेकिन तीसरे टेस्ट में लॉर्ड्स में वापसी की और पहली पारी में फिर से 5 विकेट हासिल किए, जबकि दूसरी पारी में दो विकेट झटके।
टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में बने रहने के लिए चौथे टेस्ट में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है, और यह बात बुमराह भी अच्छी तरह जानते हैं। उनकी वापसी टीम इंडिया के लिए मजबूती का संकेत हो सकती है।