डिजिटल डेस्क- बिहार के किशनगंज में अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला। किशनगंज में चल रही प्रशांत किशोर की रैली में उमड़ी भीड़ प्रशांत किशोर का भाषण सुनने की बजाय फ्री की बिरयानी की तरफ दौड़ पड़ी। रैली में बंट रही बिरयानी में भीड़ इस कदर टूटी कि लोगों की आपस में धक्का-मुक्की हो गई। इस घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
दीवार पर खड़े होकर बिरयानी मांगते दिखे लोग
बिरयानी लूटने के लिए सभा में पहुंचे लोगों की भीड़ उस जगह भी जमा हो गई जहां पर बिरयानी बनायी जा रही थी। लोग किसी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कुछ लोग वहां दीवार पर भी खड़े हो गए थे। कई लोग तो दीवार कूदकर दूसरी तरफ से बिरयानी लेकर आते भी दिखे। बताया जा रहा है कि पीके के सभा स्थल से कुछ दूरी पर ही बिरयानी बनवायी जा रही थी। सभा के खत्म होने के बाद जनता सीधे वहां ही पहुंच गई और बिरयानी देने की मांग करने लगी।
5 हजार लोगों के लिए की गई थी व्यवस्था
इसे लेकर विपक्षी दलों ने तंज कसा कि जनता अब खाली भाषणों पर नहीं, ठोस कामों पर विश्वास करती है। स्थानीय कार्यकर्ता अबू बरकात ने कहा कि लगभग 5 हजार लोगों के खाने का इंतजाम किया गया था, ताकि यहां से कोई भूखा नहीं जाए। जनसुराज के इस नेता इकरामुल हक ने कहा कि आने वाले लोगों के लिए खाने पीने की तमाम व्यवस्था की गई थी।