KNEWS DESK – बॉलीवुड के हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर आर माधवन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी दमदार एक्टिंग और सादगी भरे अंदाज़ से लाखों दिलों पर राज करने वाले माधवन इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘आप जैसा कोई’ के प्रमोशन में जुटे हैं। इस फिल्म में उनके साथ नजर आ रही हैं फातिमा सना शेख और दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है और एक मॉडर्न लव स्टोरी को दर्शाती है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में आर माधवन ने प्रियंका चोपड़ा की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि वह न सिर्फ प्रियंका के टैलेंट के फैन हैं, बल्कि उनकी मेहनत और इंटरनेशनल मुकाम को देखकर बेहद गर्व महसूस करते हैं।
“प्रियंका यूं ही हॉलीवुड नहीं पहुंचीं” – आर माधवन
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में आर माधवन ने प्रियंका चोपड़ा के हॉलीवुड करियर पर बात करते हुए कहा, “वो ऐसे ही हॉलीवुड में नहीं गई हैं। उन्होंने बहुत मेहनत की है। उनकी हाल ही में जो फिल्म आई है, उसमें उन्होंने जबरदस्त एक्शन किया है। ऐसे रोल्स बॉलीवुड के हीरो भी करना चाहते हैं। प्रियंका ने ये मुकाम मेहनत, लगन और टैलेंट के दम पर पाया है।”
माधवन ने आगे कहा, “मैं प्रियंका का बहुत बड़ा फैन हूं। जिस तरह से उन्होंने खुद को आगे बढ़ाया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। मुझे उन पर बहुत गर्व है।”
प्रियंका चोपड़ा की ये तारीफ केवल एक अभिनेता की नहीं, बल्कि उस पूरी पीढ़ी की आवाज है जो ग्लोबल मंच पर भारतीय कलाकारों को चमकते देखना चाहती है।
‘आप जैसा कोई’ में माधवन का नया अंदाज
वहीं बात करें माधवन की फिल्म ‘आप जैसा कोई’ की, तो इसमें वह जमशेदपुर के एक साधारण व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो एक मॉडर्न रिश्ते की जटिलताओं से गुजरता है। उनके और फातिमा सना शेख के बीच की केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और माधवन की परफॉर्मेंस एक बार फिर चर्चा का विषय बन चुकी है।
कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं माधवन
आर माधवन फिलहाल कई नए प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं और अक्सर अपने सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस को अपडेट देते रहते हैं। अपने करियर में उन्होंने रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और इमोशन से भरपूर किरदारों से खुद को एक वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर स्थापित किया है।