KNEWS DESK – बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास दिन को उनके पति विक्की कौशल ने और भी खास बना दिया है। विक्की ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ के लिए एक बेहद रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस ही नहीं, खुद कैटरीना भी फिदा हो गई हैं।
यह कपल भले ही पब्लिकली ज्यादा खुलकर अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं करता, लेकिन आज विक्की कौशल का पोस्ट बता रहा है कि दोनों के बीच का प्यार कितना गहरा और सच्चा है।
विक्की का प्यार भरा बर्थडे विश
विक्की कौशल ने कैटरीना के बर्थडे पर चार खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। इनमें से दो फोटोज में कैटरीना का क्यूट और स्टाइलिश अंदाज़ नजर आता है, जबकि बाकी दो तस्वीरों में कपल की कोजी और रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलती है।ॉ
https://www.instagram.com/p/DMKbre3oWFf
एक फोटो में विक्की, कैटरीना को प्यार से किस करते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो में दोनों किसी हसीन लोकेशन पर बैठे हुए एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं। कैटरीना अपने पति को इस तरह देख रही हैं, जैसे उनकी नजरें उनसे हटने का नाम ही नहीं ले रहीं।
कैप्शन ने जीत लिया दिल
इन तस्वीरों के साथ विक्की ने लिखा, “हैलो बर्थडे गर्ल! I LOVE YOU.” बस फिर क्या था! सोशल मीडिया पर ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। फैंस कमेंट्स में जमकर प्यार लुटा रहे हैं। किसी ने कैटरीना को “लकी वाइफ” बताया, तो किसी ने विक्की को “परफेक्ट हसबैंड” कहा। एक फैन ने लिखा, “भाई लाइफ में जीत गए आप!” वहीं कुछ लोग सलमान खान के लिए सहानुभूति जताते भी नजर आए।
4 साल बाद भी वही जादू
कैटरीना और विक्की ने दिसंबर 2021 में शादी की थी, और अब उनकी शादी को लगभग चार साल होने जा रहे हैं। बावजूद इसके, उनकी केमिस्ट्री और बॉन्डिंग में कोई कमी नहीं आई है। फैंस आज भी इस कपल को बॉलीवुड का बेस्ट कपल मानते हैं।
इनकी फोटोज और सोशल मीडिया पोस्ट्स ये साबित करते हैं कि इनका रिश्ता सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि प्यार, समझदारी और भरोसे की मजबूत नींव पर टिका है।