डिजिटल डेस्क- पीलीभीत की अप्सरा नदी में एक युवती ने प्रेम-प्रसंग के चलते नदी में छलांग लगा दी। युवती द्वारा नदी में कूदने के बाद जिले में चर्चा होने लगी की युवती ने अपने प्रेमी संग नदी में छलांग लगा दी पर प्रेमी ने तैरकर नदी पार कर ली और युवती तेज बहाव में बह गई, जिसका रेस्क्यू किया जा रहाै है। पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद क्षेत्र के कुकड़ीखेड़ा में रहने वाले एक व्यक्ति की 19 वर्षीय बेटी को गांव का ही युवक शिवम उर्फ सोनू ने 15 जुलाई की सुबह 9 बजे के करीब अप्सरा नदी के खमरिया रेलवे पुल के पास बुलाया। पीड़ित पिता का आरोप है कि आरोपी शिवम ने उसकी बेटी को पहले बहला-फुसलाकर बुलाया और फिर सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया।इसके बाद उसे नदी में धकेल दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोर मच गया। पीड़ित परिवार ने तुरंत स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पिता ने बेटी की बरामदगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मोबाइल से पता चला प्रेमी के बारे में
लड़की के भाई ने बताया कि उनकी बहन मंगलवार सुबह 9:00 बजे घर से निकली थी। उसके बाद उसका कोई पता नहीं लगा कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली की नदी में कोई युवती कूदा है। जब वह मौके पर पहुंचे तो पहचान उनकी बहन के रूप में हुई जिसके बाद उन्होंने घर में तलाश की तो शाम 5:00 बजे उन्हें एक मोबाइल मिला जिससे पता लगा कि वह गांव के एक युवक से बात करती थी। ऐसे में वह पूरे मामले की शिकायत करने थाने आए हैं। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवा दिया है। गोताखोरों की टीम ने देर शाम तक नदी में युवती की तलाश की, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
युवक ने किया दावा, बचाने के लिए लगाई थी नदी में छलांग
हालांकि, घटना के कुछ देर बाद आरोपी शिवम गंगवार खुद को बचाने के लिए यह दावा करता नजर आया कि वह युवती को बचाने के लिए नदी में कूदा था, लेकिन तेज बहाव के चलते उसे बचा नहीं पाया। पुलिस इस दावे की भी पड़ताल कर रही है। थाना जहानाबाद पुलिस ने बताया कि युवती की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। साथ ही पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को युवती के घर से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जिसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं है। मोबाइल मिलने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।