अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ का तगड़ा बज, एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल

KNEWS DESK – बॉलीवुड में एक और नया चेहरा दस्तक देने को तैयार है। अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे अपनी डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ के साथ इंडस्ट्री में एंट्री कर रहे हैं। इस रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म में उनके साथ नजर आएंगी अनीत पड्डा, और फिल्म को डायरेक्ट किया है मोहित सूरी ने। 18 जुलाई को रिलीज होने जा रही यह फिल्म अपनी कहानी और ट्रेलर के चलते पहले ही काफी चर्चा में है, और अब एडवांस बुकिंग में भी इसका जलवा देखने को मिल रहा है।

एडवांस बुकिंग में 2.2 करोड़ की कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने रिलीज से दो दिन पहले ही 28,532 टिकट्स की बिक्री कर ली है। देशभर में फिल्म के अब तक 1,947 शोज फाइनल हो चुके हैं और इन टिकट्स के जरिए फिल्म ने एडवांस बुकिंग से करीब 2.2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जिससे यह साफ है कि दर्शक फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

मल्टीप्लेक्स ही नहीं, सिंगल स्क्रीन पर भी शानदार रिस्पॉन्स

सिर्फ टॉप मल्टीप्लेक्स चेन्स ही नहीं, ‘सैयारा’ को सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बिहार जैसे राज्यों में सिंगल स्क्रीन तेजी से फुल हो रहे हैं। मूवीमैक्स जैसी चेन ने पहले ही 1,100 से ज्यादा टिकट्स बेच डाले हैं। फिल्म ने पहले ही दिन ‘केसरी 2’ और ‘जाट’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और माना जा रहा है कि ये जल्द ही आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ के ओपनिंग आंकड़े को भी पार कर सकती है।

60 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘सैयारा’ एक जुनूनी प्रेम कहानी है जिसमें युवा जोश, इमोशन्स और शानदार म्यूजिक का भरपूर तड़का है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया था और इसके गाने भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।

पहले दिन 4.50 करोड़ तक कमा सकती है फिल्म

ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर एक सशक्त शुरुआत कर सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन करीब 4.5 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है। अगर वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा, तो वीकेंड पर यह फिल्म और भी बेहतर बिजनेस कर सकती है।