डिजिटल डेस्क- सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बदलिया में फागू शाह की 105 वर्ष पुरानी इस मजार पर प्रशासन बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कर दिया। इस एक बीघे की मजार पर हर बृहस्पतिवार को हिंदू एवं मुस्लिम दोनों धर्म के लोग यहां पर चादर मुर्गे का मांस और झाड़ फूंक करवाते थे। जिले की लगभग 105 साल पुरानी फागू शाह मज़ार के संबंध में डुमरियागंज के पूर्व विधायक एवं हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की थी और यहां पर हो रहे संदिग्ध गतिविधियां और अवैध निर्माण का उल्लेख किया था।
पूर्व विधायक ने पत्र लिख जताई थी आपत्ति
बीते 26 जून को डुमरियागंज के पूर्व विधायक ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर था जिसमे उन्होंने कहा था कि यह मजार नही बल्कि फागु प्रसाद की समाधी स्थल है, वहां बृहस्पतिवार को लगने वाले मेले में ठगी की जाती है। इस मजार पर धनउगाही का आरोप लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और वहाँ पर सभी के आने जाने वाले सभी लोगों पर रोक लगा दी और साथ ही इस जमीन की जांच करने के बारे में कह कर हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोक दिया था। प्रशासन ने अपनी जांच में पाया कि यह एक बीघा जमीन पशुचर (चरागाह) की जमीन पर यह मजार बनी हुई है। जिसे आज सुबह 4:00 बजे ध्वस्त कर दिया गया। वहीं इस पूरे इलाके में कई थानों की फोर्स लगाकर छावनी में तब्दील कर दिया गया। इस स्थान पर एसडीएम गौरव श्रीवास्तव और अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार समेत भारी पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा।
मजार गिराए जाने के खिलाफ लड़ाई विधानसभा से लेकर सड़क और अदालत तक
प्रशासन द्वारा जांच में पाया गया कि यह पशुचर कि जमीन है, जिसके बाद आज प्रशासन ने बुलडोजर की कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया। इस संदर्भ में पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बहुत बहुत धन्यवाद डुमरियागंज स्थित बदलिया मजार में मौलवियों द्वारा व्यवसाय चलाया जाता था। पशुचर की जमीन पर बने इस मजार का सपा सरकार में सांसद एवं विधायक निधि का दुरुपयोग किया जाता रहा है। समाजवादी पार्टी का यह दोहरा चरित्र है, समाजवादी पार्टी के लोग केवल हिन्दुओं को अपमानित करने का कार्य करते रहे हैं। प्रशासन का निर्णय बहुत ही सराहनीय है।वही इस मामले को लेकर सिद्धार्थनगर में राजनीतिक गरमा गई है यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व इटवा के विधायक माता प्रसाद पांडे ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया प्रशासन ने सरकार के दबाव में आकर 100 साल पुरानी मजार को जमीदोज कर दिया । ये सरकार हिंदू मुस्लिम के नाम पर समाज को बांटकर चुनाव जीतना चाहती है जनता अब इनकी सच्चाई जान चुकी है मजार गिराए जाने के खिलाफ लड़ाई विधानसभा से लेकर सड़क और अदालत तक लड़ी जाएगी।