KNEWS DESK – भारतीय टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार का निधन हो गया है। 80 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। लंबे समय से बीमार चल रहे धीरज कुमार को निमोनिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।
अस्पताल में भर्ती थे, परिवार ने की थी प्राइवेसी की अपील
बीते दिनों धीरज कुमार की टीम ने पुष्टि की थी कि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार ने उनकी रिकवरी के लिए सभी से दुआ करने की अपील की थी और साथ ही प्राइवेसी बनाए रखने का अनुरोध भी किया था। लेकिन अब यह दुखद समाचार सामने आया है कि वे जिंदगी की जंग हार गए।
धीरज कुमार को भारतीय टेलीविजन का एक अहम स्तंभ माना जाता था। उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग में अपना लोहा मनवाया, बल्कि बतौर निर्माता-निर्देशक भी उन्होंने कई यादगार टीवी शोज दिए। उनके द्वारा बनाए गए प्रमुख धारावाहिकों में शामिल हैं| ओम नमः शिवाय, श्री गणेश, जय मां वैष्णो देवी, अदालत, घर की लक्ष्मी बेटियां, मायका, इश्क सुभान अल्लाह, Y.A.R.O का टशन, ये प्यार न होगा कम इन शोज़ ने भारतीय टेलीविजन को नई पहचान दी और लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।
https://x.com/PandeyJaideep/status/1945027259317833811
पंजाबी फिल्मों में भी निभाई अहम भूमिका
धीरज कुमार ने सिर्फ हिंदी टीवी और सिनेमा तक ही खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि उन्होंने 21 पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया। उनकी बहुआयामी प्रतिभा ने उन्हें इंडस्ट्री का एक आदरणीय चेहरा बना दिया था। उनकी खुद की प्रोडक्शन कंपनी भी थी, जिसके तहत कई लोकप्रिय कंटेंट बनाए गए।
इंडस्ट्री में शोक, सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि
धीरज कुमार के निधन की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस, सेलेब्रिटीज और इंडस्ट्री से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके योगदान को याद करते हुए हर कोई यही कह रहा है कि वे हमेशा एक प्रेरणा के रूप में याद किए जाएंगे।