डिजिटल डेस्क- भारतीय रेलवे ने टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए आज यानी 15 जुलाई से एक नया नियम लागू कर दिया है, जिसके बाद अब तत्काल टिकट सिर्फ आधार ओटीपी से ही बुक किया जा सकेगा। इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा उन आम लोगों को मिलेगा, जो हर बार ट्रेन टिकट बुकिंग की कोशिश करते हैं, लेकिन एजेंट्स की वजह से चूक जाते हैं। अगर आप IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक करने की सोच रहे हैं तो अब आपको अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर जरूर रखना होगा। टिकट बुक करने से पहले आपके फोन में ओटीपी आएगा और ओटीपी डाले बिना बुकिंग पूरी नहीं होगी। यानी, अब बिना आधार ऑथेंटिकेशन के तत्काल टिकट बुक करना संभव नहीं होगा।
बुकिंग काउंटर में भी हुआ बदलाव
अगर आप रेलवे स्टेशन जाकर आरक्षण केंद्र में टिकट बुक करते हैं तो अब वहां भी बदलाव दिखेगा। काउंटर से बुकिंग के समय भी आपको आधार नंबर देना होगा और ओटीपी वेरिफाई करना पड़ेगा। टिकट तभी बुक होगा जब मोबाइल नंबर आधार से लिंक होगा। अगर ओटीपी प्रोसेस पूरा नहीं होगा और आपकी टिकट बुकिंग फेल हो जाएगी। रेलवे ने टिकट दलालों से बचने के लिए या बड़ा कदम उठाया है, अगर आपको ओटीपी नहीं मिल रहा है, या आधार लिंक करने में दिक्कत है, तो आप IRCTC की हेल्पलाइन 139 या UIDAI हेल्पलाइन 1947 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही नजदीकी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर भी सहायता ली जा सकते है।