पति की मौत के बाद जिस प्रेमी के साथ पत्नी बन रही महिला, उसी ने उतारा मौत के घाट, चार साल पहले हुई थी पति की मौत

डिजिटल डेस्क- जौनपुर में सोमवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जब एक युवक ने अपनी प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान 45 वर्षीय शकीमुन निशा उर्फ सीमा निवासी जौनपुर के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, शकीमुन निशा के पति का निधन करीब चार साल पहले हो चुका था। इसके बाद उसका प्रेम संबंध उसके किरायेदार मोहम्मद रुस्तम से हो गया, जो बक्सपुर, आजमगढ़ का निवासी है और जौनपुर में पेंटर का काम करता था। दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे।

झगड़े के बाद उतारा मौत के घाट

शकीमुन के बेटे मोहम्मद जावेद ने पुलिस को बताया कि मां और रुस्तम के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। सोमवार रात करीब 9 बजे दोनों में फिर झगड़ा हुआ, इसी दौरान गुस्से में आकर रुस्तम ने शकीमुन निशा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। घटना की चश्मदीद मृतका की बेटी रेशमा ने बताया कि उसने मां को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल शकीमुन को अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी मोहम्मद रुस्तम की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

चाकू लेकर भागता आरोपी

मृतका के हैं तीन बेटे व तीन बेटियां

मृतका शकीमुन निशा के तीन लड़के व तीन लड़किया है। लड़के का नाम जावेद,परवेज,शहजादे है। वही लड़कीं का नाम रेशमा, आसमा, एक अन्य है।इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शहर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि आज देर शाम कोतवाली थाना अंतर्गत बलोच टोला में एक महिला के हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार के प्रयास किये जा रहे हैं।