लॉर्ड्स की हार के बाद मैनचेस्टर टेस्ट पर निगाहें, ऋषभ पंत की फिटनेस पर शुभमन गिल ने दी राहतभरी खबर

KNEWS DESK-  लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया, जब टीम इंडिया मात्र 193 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 रनों से हार गई। टीम की दूसरी पारी 170 रनों पर सिमट गई और इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। अब इस हार के बाद निगाहें मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट पर टिक गई हैं — खासकर इस सवाल पर कि ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं? और क्या जसप्रीत बुमराह और करुण नायर टीम का हिस्सा होंगे?

लॉर्ड्स टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शुभमन गिल ने फैंस की चिंता को कुछ हद तक कम करते हुए बताया कि ऋषभ पंत की चोट गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा, “पंत को स्कैन के लिए ले जाया गया था, लेकिन राहत की बात यह है कि उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं आई है। उम्मीद है कि वो अगले टेस्ट तक फिट हो जाएंगे।”

पंत को लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में बाएं हाथ में चोट लगी थी, जब वह बुमराह की गेंद को रोकने की कोशिश कर रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने 74 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरी पारी में हालांकि वह सिर्फ 9 रन ही बना सके।

ऋषभ पंत इस सीरीज में गजब की फॉर्म में हैं। उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 70 से अधिक की औसत से 425 रन बना लिए हैं और 15 छक्कों के साथ सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में उनका मैनचेस्टर टेस्ट में उपलब्ध होना टीम के लिए बेहद जरूरी है।

उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेट के पीछे की फुर्ती भी भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकती है — खासकर जब मुकाबला सीरीज की बराबरी या बढ़त बनाने का हो।

लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर भारतीय गेंदबाज़ी को मजबूती दी। हालांकि, उनके workload को देखते हुए यह भी चर्चा है कि क्या उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में आराम दिया जाएगा। टीम मैनेजमेंट और मेडिकल टीम उनकी फिटनेस का आंकलन करने के बाद फैसला ले सकती है।

टीम की टॉप ऑर्डर विफलता के बाद करुण नायर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की चर्चा भी तेज हो गई है। गिल ने खुद भी स्वीकार किया कि, “टॉप ऑर्डर ने 30-40 रन कम बनाए, जो टीम के लिए भारी पड़ा।” ऐसे में अगर टॉप ऑर्डर में बदलाव होता है, तो करुण नायर के पास पुनरागमन का मौका बन सकता है।

ये भी पढ़ें-   टेस्ला ने भारत में रखा कदम, मुंबई में पहला शोरूम लॉन्च, उत्पादन योजना पर अब भी सस्पेंस