देश में कोरोना के मामले घटकर 1500 से कम रह गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1421 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले कोरोना के 1660 नए मामले सामने आए थे. देश में अब कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,19,453 हो गई है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कारण 149 लोगों की मौत दर्ज की गई है. हालांकि इस आंकड़े में केरल में हुई 138 मौतों का बैकलॉग जोड़ा गया है. देश में अब कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्या 5,21,004 तक पहुंच चुकी है.
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 554 मामले
देश में लगातार कम होते मामलों के चलते सक्रिय मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 554 सक्रिय मामले कम हुए हैं, जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 16,187 रह गई है. देश में सक्रिय मामले अब कुल मामलों का सिर्फ 0.04 फीसदी रह गए हैं.
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 183.20 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है. अब तक देश में कोरोना के 78.69 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं, इनमें से 6,20,251 टेस्ट पिछले 24 घंटे में हुए हैं.