KNEWS DESK- अक्सर लोग बालों को जल्दी सुखाने, स्टाइल देने या उन्हें मैनेजेबल बनाने के लिए ब्लो ड्राई का सहारा लेते हैं। इससे बाल स्ट्रेट, बाउंसी और खूबसूरत दिखते हैं। लेकिन अगर इसे गलत तरीके से किया जाए, तो बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं और बाल झड़ने व डैमेज होने लगते हैं।

ये हैं ब्लो ड्राई करते समय की आम गलतियां
बहुत ज्यादा गीले बालों को ब्लो ड्राई करना
अधिकतर लोग बाल धोने के तुरंत बाद ही उन्हें ब्लो ड्राई करने लगते हैं, जो कि बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। गीले बालों पर सीधी गर्म हवा देने से बाल डैमेज और कमजोर हो जाते हैं। पहले बालों को तौलिए से सुखा लें, फिर जब बाल हल्के गीले रह जाएं तभी ब्लो ड्राई करें। साथ ही ब्रश या कंघी से बालों को सुलझाते रहें, इससे स्ट्रेट लुक बेहतर मिलेगा और बाल कम टूटेंगे।
बहुत ज्यादा सूखे (ड्राई) बालों में ब्लो ड्राई करना
कुछ लोग तब ब्लो ड्राई करते हैं जब बाल पूरी तरह सूख चुके होते हैं। इससे बालों में जरूरत से ज्यादा रूखापन आ सकता है और वे बेजान लगने लगते हैं। हमेशा हल्के नम (slightly damp) बालों में ही ब्लो ड्राई करें ताकि बालों को हीट से कम नुकसान हो।
स्कैल्प के बहुत पास ब्लो ड्राई करना
ब्लो ड्राई करते समय अगर आप हीट को सीधे स्कैल्प के पास लगाते हैं, तो इससे स्कैल्प की त्वचा जल सकती है और बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं, जिससे हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है। हेयर ड्रायर को कम से कम 6 इंच की दूरी पर रखें और जड़ों की ओर सीधी गर्म हवा न दें।
दिन में कई बार ब्लो ड्राई करना
कुछ लोग दिन में कई बार बालों को स्टाइल करने के लिए ब्लो ड्राई करते हैं, जो कि बहुत नुकसानदायक हो सकता है। इससे बालों की नमी खत्म हो जाती है और बाल ड्राई और फ्रिज़ी हो जाते हैं। दिन में सिर्फ एक बार ही ब्लो ड्राई करें और बाकी समय बालों को नेचुरली सूखने दें।
अतिरिक्त सुझाव हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल ज़रूरी
ब्लो ड्राई करते समय हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे या सीरम लगाना न भूलें। यह बालों को हीट डैमेज से बचाता है और उन्हें शाइनी व हेल्दी बनाए रखता है। ब्लो ड्राई अगर सही तरीके से किया जाए, तो यह आपके बालों को खूबसूरत और स्टाइलिश बना सकता है। लेकिन अगर आप उपरोक्त गलतियां दोहराते हैं, तो बाल कमजोर, बेजान और डैमेज हो सकते हैं। स्मार्ट स्टाइलिंग करें, और बालों की हेल्थ को प्राथमिकता दें।