अमरोहाः कांवड़ियों द्वारा खाने में अंडे की करी परोसने का आरोप निकला झूठा, सामने आया खाद्य विभाग का बयान

डिजिटल डेस्क-  उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया। जब कांवड़ यात्रा पर निकले सम्भल जिले के श्रद्धालुओं ने गजरौला थाना क्षेत्र के एक ढाबे पर अंडे की ग्रेवी डालकर छोले की सब्जी परोसने का आरोप लगाया। मामला गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर ख्यालीपुर ढाल के पास एक हिंदू महिला के होटल का है। कांवड़िये होटल में रुके और छोले की सब्जी का ऑर्डर दिया। कांवड़िये शेखर ठाकुर ने आरोप लगाया कि खाने से अजीब गंध आ रही थी और जब उन्होंने विरोध किया तो होटल स्टाफ ने बिना पैसे लिए बात टालने की कोशिश की पर अंडे की ग्रेवी से कांवड़ियों की कांवड़ खंडित हो गया। जिसके बाद कांवड़िए गुस्से में आ गए और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवरियों को शांत कराया और सब्जी का सैंपल भर लिया।

विनय अग्रवाल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने खाने का सैंपल भेजा

मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात की और कांवरिया को संभल के लिए रवाना कर दिया और फ़ूड विभाग को बुलाकर सैंपल भरवा दिया गया। कांवड़ियों का कहना था कि यदि हम सबको नहीं बताएंगे तो यह सभी शिव भक्तों की कांवड़ खंडित करते रहेंगे , इसलिए हम चाहते हैं कि ऐसे होटल बंद होना चाहिए। अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

क्या कहा खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने ?

इस मामले में मुख्य खाद सुरक्षा अधिकारी विनय अग्रवाल ने कहा कि छोले की सब्जी में अंडे की ग्रेवी नहीं थी। खाना काफी देर से बना था, इसी वजह से कांवरियों ने झूठा आरोप लगाकर हंगामा काटा था। उन्होंने कहा कि ढाबा संचालक महिला है उसके पास ढाबे का पंजीकरण भी नहीं था जिसकी वजह से उसका ढाबा सील कर दिया और इसके अलावा उसके पास में स्थित एक ढाबा और सील किया गया है। इस मामले में अमरोहा पुलिस की ओर से मंडी धनारा सर्किल की सीओ अंजली कटारिया ने बयान जारी करते हुए बताया की जानकारी मिलते ही पुलिस और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची थी जांच में कांवडियों के आरोप गलत पाए गए। जिसके बाद उन्हें समझा कर उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।