दिल्ली में 15 साल में जमींदोज 35 गज का अवैध मकान, आखिर क्या है सीलमपुर हादसे की कहानी?

KNEWS DESK-  उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब जनता मजदूर कॉलोनी की गली नंबर-5 में एक चार मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ, जब अधिकांश लोग अपने घरों में मौजूद थे। हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आठ लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना स्थल एक घनी आबादी वाला इलाका है और गली बेहद संकरी है। यही वजह है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है। पुलिस और स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में सहयोग कर रहे हैं।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गिरी हुई इमारत करीब 15 साल पुरानी थी और उसकी हालत काफी जर्जर हो चुकी थी। मकान 35 गज में बना हुआ था और इसमें दो परिवार रहते थे। इनमें तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल थे। पुलिस के अनुसार, अभी भी आशंका है कि कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।

घटना पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमारी लोकसभा के वेलकम इलाके के जे जे क्लस्टर में एक मकान दुखद रूप से गिर गया है। एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है। अधिकारियों से बात हुई है। संकरी गली के कारण परेशानी हो रही है, लेकिन राहत कार्य जारी है।”

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह अचानक जोरदार आवाज हुई, जैसे कोई विस्फोट हुआ हो। जब लोग बाहर निकले तो देखा कि इमारत पूरी तरह से जमींदोज हो चुकी थी। मोहल्ले वालों ने तुरंत खुद ही मलबा हटाना शुरू कर दिया और फायर विभाग को सूचना दी।

गौरतलब है कि यह घटना दिल्ली में इमारत गिरने की घटनाओं की लंबी कड़ी का हिस्सा है।

  • बीते कल ही आजाद मार्केट इलाके में एक जर्जर इमारत ढह गई थी, जहां मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण कार्य के पास हादसा हुआ और एक व्यक्ति की जान चली गई।

  • अप्रैल में, दयालपुर थाना इलाके में भी चार मंजिला इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें-   कानपुरः दुकान से 25 लाख का सोना चुराने वाला कारीगर गिरफ्तार, व्यापारी ने की पुलिस की सराहना