बिहारः चुनाव से पूर्व बिहारियों को मिल सकता है सीएम नीतीश कुमार का तोहफा, 100 यूनिट फ्री बिजली देने की तैयारी में जुटी सरकार

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव पास आते ही सीएम नीतीश कुमार एक्शन के मूड में आ गए हैं। दिन-प्रतिदिन बैठक कर नई-नई योजनाओं की घोषणाएं कर रहे हैं, साथ ही बिहार के लोगों के लिए नई-नई सौगातें लेकर आ रहे हैं। ऐसे में नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को चुनावी तोहफा देने की पेशकश की है। सीएम नीतीश कुमार बिहार के लोगों के लिए 100 यूनिट फ्री बिजली देने की तैयारी कर रही है। नीतीश कुमार के इस फैसले से बिहार के करोड़ों लोगों को भारी भरकम बिजली बिल से छुटकारा मिल सकता है, जिसका फायदा सीएम नीतीश कुमार को आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है।

सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने इसको लेकर एक मसौदा तैयार किया है, जिसे ऊर्जा विभाग ने मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही इसे कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। इसके बाद लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा। आपको बता दें कि इस सुविधा का लाभ सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा। कॉमर्शियल ग्राहकों को इस योजना से अलग रखा जाएगा। इसके अलावा बिहार सरकार इसी योजना में कृषि के लिए इस्तेमान होने वाली बिजली पर कुछ अधिक रियायत दे सकती है। इस मुद्दे पर भी चर्चा अंतिम चरण में है।

महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण का कर चुके हैं ऐलान

कुछ दिन पहले ही बैठक करते हुए नीतीश सरकार ने सरकारी नौकरियों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया था। राज्य सरकार ने कहा था कि बिहार की महिलाओं को ही 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। यानी महिला आरक्षण में डोमिसाइल का प्रावधान कर दिया गया है। किसी भी सरकारी नौकरी की सीधी भर्ती में 35% सीटें बिहार की महिला उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित रहेंगी। बता दें बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में युवा आयोग के गठन सहित कुल 43 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी।