कांवड़ यात्रा में लापरवाही बरतते हुए गैरहाजिर रहने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड, एसएसपी ने देर रात जारी किया फरमान

डिजिटल डेस्क- श्रावण मास में चल रही कावंड़ यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट रहते हुए कांवड़ यात्रियों के लिए सभी प्रकार के जतन कर रही है। ऐसे में सभी जिलों के पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि कांवड़ यात्रा के मार्गों में तैनात पुलिसकर्मी पूरी तरह सजग रहते हुए ड्यूटी करें। परंतु शासन के आदेशों का अनुपालन न करने और लगातार गैरहाजिर रहने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी कांवड़ व्यवस्थाओं के लेकर काफी गंभीर हैं और वह खुद ही सारी व्यवस्थाओं की मॉनेटरिंग कर रहे हैं। कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए ड्यूटी लगाते वक्त उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों के निर्देशित किया था कि ड्यूटी में जरा भी लापरवाही की तो सख्त कार्रवाई होगी। बावजूद इसके पुलिसर्मियों ने इस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया।

एसएसपी आशीष तिवारी

ड्यूटी चेक करने पर मिले 27 कर्मी गैरहाजिर

एसएसपी को लापरवाही का पता उस वक्त चला जब ड्यूटियां चेक की गई। इस दौरान एक दो नहीं बल्कि पूरे 27 पुलिसकर्मी ऐसे मिले जिन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरती थी। एसएसपी ने बिना देरी किए इन सभी पुलिसकर्मियों के तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में एक दरोगा, 10 हेड कांस्टेबल, 13 कांस्टेबल, तीन महिला पुलिसकर्मी और तीन अनुचर शामिल  है।

ड्यूटी में कोताही बर्दास्त नहीं- एसएसपी

एसएसपी आशीष तिवारी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए दो टूक कहा कि कांवड़ यात्रा जैसी संवेदनशील ड्यूटी पर किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी गई है कि ड्यूटी में कोताही की कोई जगह नहीं है।