दिल्ली के वेलकम इलाके में गिरी मजदूर कॉलोनी की चार मंजिला इमारत, कई दबे, रेस्क्यू जारी

डिजिटल डेस्क- दिल्ली में शुक्रवार को एक तीन मंजिला इमारत गिर गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की दबकर मौत हो गई थी, वहीं आज फिर दिल्ली के वेलकम इलाके में स्थित मजदूर कॉलोनी में चार मंजिला इमारत भारी बारिश के चलते गिर गई। दिल्ली में गिरी इस चार मंजिला इमारत कई लोग मलबे में दब गए, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू चलाया गया। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 7 लोगों को मलबे से बाहर निकालते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका हैं, जिन्हें बचाने के लिए बचाव कार्य किया जा रहा है।

हादसे को लेकर फायर ब्रिगेड ने दी जानकारी

हादसे के बाद दिल्ली फायर विभाग ने हादसे को लेकर जानकारी दी। फायर विभाग के अनुसार, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र की गली नंबर 5, जनता कॉलोनी में हादसा हुआ। यहां शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। यह मकान लगभग 30-35 गज का बताया जा रहा है। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।अब तक कुछ लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा जा चुका है। विभाग को आशंका है कि मलबे के नीचे अभी कुछ और लोग दबे हो सकते हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद हैं और राहत कार्य तेजी से जारी है। स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

30 साल पुरानी इमारत बताई जा रही

जानकारी के मुताबिक ये लगभग 30 साल पुरानी थीं और वहां बैग और कपड़े के व्यापार के लिए गोदाम और दुकानें चलती थीं। पुलिस से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि आम दिनों में यहां करीब 25 लोग काम करते थे, लेकिन हादसे के वक्त सिर्फ एक ही व्यक्ति अंदर था क्योंकि घटना देर रात 2 बजे हुई थी। हादसे के वक्त पास में खड़ा एक ट्रक भी मलबे की चपेट में आ गया और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।