KNEWS DESK- देश के कई हिस्सों में मानसून एक बार फिर पूरी रफ्तार में नजर आ रहा है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्वी राज्यों तक बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली समेत कई प्रमुख शहरों में आज बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है और मौसम सुहावना बना रहेगा।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश के चलते गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज सुबह अच्छी बारिश की संभावना जताई है, जिसके बाद मौसम साफ रह सकता है। हवाएं 25 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। विभाग ने 17 जुलाई तक दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।
उत्तर प्रदेश में भी बारिश का दौर तेज हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। इससे निचले इलाकों में जलभराव और यातायात पर असर पड़ने की आशंका है। आज पंजाब, हरियाणा, झारखंड और उत्तर राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा और केरल में भी बादल मेहरबान रह सकते हैं। वहीं पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, गुजरात क्षेत्र, असम और मेघालय में भी तेज बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के चलते हालात गंभीर हो सकते हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में यहां बादल फटने, लैंडस्लाइड और अचानक बाढ़ का खतरा बना रह सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इन इलाकों में मौसम और बिगड़ सकता है। लोगों को सतर्क रहने और गैरजरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, जहां एक ओर बारिश लोगों को राहत पहुंचा रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ क्षेत्रों में यह खतरे का कारण भी बन रही है। विशेषकर पहाड़ी इलाकों और निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों बंद हुए थे इंजन? एयर इंडिया हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे