डिजिटल डेस्क- कनाडा स्थित कपिल शर्मा के कैफे में हुई फायरिंग के बाद कपिल शर्मा पर खतरा महसूस करते हुए मुंबई पुलिस ने कपिल शर्मा के घर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लेते हुए कपिल शर्मा को सिक्योरिटी प्रदान की। इसके साथ ही कपिल शर्मा की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह मुंबई पुलिस की एक टीम अचानक ओशिवारा में कपिल शर्मा के घर पहुंची। हालांकि पुलिस कुछ समय रुकने के बाद बिना किसी बयान के रवाना हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुलिस की मौजूदगी के दौरान कुछ समय के लिए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।
गुरूवार की रात चली थी गोली
आपको बताते चलें कि कनाडा में अभी हाल में खुले कपिल शर्मा के नए रेस्तरां ‘कैप्स कैफे’ पर बुधवार देर रात गोलियां चलायी गयी थीं। कनाडा पुलिस ने बताया कि उसे बृहस्पतिवार को स्थानीय समयानुसार रात 1:50 बजे एक प्रतिष्ठान से कॉल आई और कहा कि प्रतिष्ठान में किसी को चोटें नहीं आयी हैं। यह कैफे चार जुलाई को खुला था।
गोली चलने की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी ने ली
आपको बता दें खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हरजीत सिंह लाडी नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हरजीत सिंह लाडी, कपिल शर्मा के एक पुराने बयान से नाराज थे। इसी वजह से उन्होंने उनके कैफे पर गोलियां चलाई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कपिल से उनके आपत्तिजनक कमेंट के लिए माफी मांगने की डिमांड की है।
माफी नहीं मांगने पर अंजाम बुरे होने की धमकी
कपिल के कैफे पर हमला करने की वजह का खुलासा करते हुए हरजीत सिंह लड्डी ने बताया कि कपिल ने कुछ वक्त पहले ही निहंग सिखों की ड्रेस का मजाक उड़ाया था। हरजीत इस बात से नाराज चल रहा था, जिसके बाद से उनके कपिल को मैनेजर से बात करने की कोशिश भी की। लेकिन, जब मैनेजर की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो उसके बाद से उसने ऐसा कदम उठाया है। फायरिंग के बाद हरजीत का कहना है कि अगर कपिल ने अपने मजाक के लिए माफी नहीं मांगी, तो आगे और भी बुरे अंजाम होंगे।