डिजिटल डेस्क- कानपुर के परमट घाट दर्शन करने आए श्रद्धालु गंगा में नहाते वक्त दो युवक पानी की तेज धार में बह गए। वहीं चीख-पुकार सुनकर मौके पर खड़े नाविकों ने एक युवक को बचा लिया, जबकि दूसरा गंगा की गहराई में समा गया। इधर सूचना पर पहुंची ग्वालटोली पुलिस ने गंगा में युवक का सर्च ऑपरेशन चलाया। डूबे युवक की पहचान कृष्णा के रूप में हुई है। गोताखोरों की टीम पानी में 1 घंटे से युवक की तलाश की, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। बताते चले की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने परमट चौकी इंचार्ज पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं है और ना ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है।

चौकी इंचार्ज सिर्फ निभा रहे औपचारिकता
मीडिया से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि चौकी इंचार्ज सिर्फ औपचारिकता निभा रहे हैं। वहीं थाना प्रभारी ग्वालटोली का कहना है कि गंगा में पानी बढ़ा हुआ है और बहाव भी तेज है, लेकिन गोताखोरों के अलग-अलग टीमों को लगाया गया है। जल्द ही युवक को तलाश लिया जाएगा। बताते चलें कि अक्सर गंगा में हादसे होते रहते हैं, लेकिन पुलिस की सख्ती का असर कुछ दिन रहता है, उसके बाद फिर से लोगों को गंगा के बीच धार में जाकर लापरवाही करते देखा जा सकता है।