‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एनएसए अजीत डोभाल का बड़ा बयान, विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग को बताया भ्रामक, भारत की सैन्य क्षमता पर जताया गर्व

KNEWS DESK-  राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शुक्रवार को आईआईटी मद्रास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पहली बार सार्वजनिक मंच से अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने विदेशी मीडिया की भूमिका पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भारत के खिलाफ “तथ्यहीन और भ्रामक खबरें” चलाई गईं, जबकि हकीकत यह है कि भारत का ऑपरेशन पूरी तरह सटीक, स्वदेशी और सफल रहा।

डोभाल ने बताया कि 7 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। ये ठिकाने सीमावर्ती इलाकों में नहीं बल्कि पाकिस्तान के अंदरूनी हिस्सों में स्थित थे। “हमने पाकिस्तान के आर-पार नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया और एक भी निशाना नहीं चूका। पूरे ऑपरेशन में सिर्फ 23 मिनट लगे। हमें यह गर्व है कि इसमें ज्यादातर स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया गया।”

एनएसए डोभाल ने विदेशी मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “विदेशी प्रेस ने कहा कि पाकिस्तान ने यह किया, वो किया… लेकिन मैं पूछता हूं, कोई एक तस्वीर या सबूत दिखाइए जिसमें भारत की ओर कोई नुकसान हुआ हो, एक कांच तक टूटा हो? उन्होंने बिना तथ्यों के रिपोर्टिंग की और भारत की छवि को धूमिल करने की कोशिश की।”

उन्होंने कहा कि विदेशी मीडिया की रिपोर्टों में पाकिस्तान के 13 एयरबेस की सैटेलाइट तस्वीरें प्रकाशित की गईं, लेकिन वे भी यह साबित नहीं कर पाईं कि भारत ने कोई हमला झेला है।

डोभाल ने इस बात पर खास ज़ोर दिया कि भारत को स्वदेशी तकनीक और आत्मनिर्भर सैन्य बलों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा “हमें अपनी तकनीक खुद विकसित करनी होगी। ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध किया कि हम यह कर सकते हैं — और सफलतापूर्वक कर सकते हैं।”

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी। इनमें अधिकांश पर्यटक थे। हमलावरों ने पीड़ितों की पहले धार्मिक पहचान की पुष्टि की और उसके बाद निर्ममता से उनकी हत्या की।
इसके जवाब में 7 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया और पाकिस्तानी सेना के नौ एयरबेस ध्वस्त हो गए।

बाद में पाकिस्तान सरकार का एक आंतरिक डोजियर लीक हुआ, जिसमें यह खुलासा हुआ कि भारतीय हमलों ने अपेक्षाकृत अधिक ठिकानों को निशाना बनाया था और पाकिस्तानी सैन्य बुनियादी ढांचे को बड़ा नुकसान हुआ।

अजित डोभाल ने भारतीय सभ्यता और उसकी सहनशक्ति की भी प्रशंसा की। “भारत एक राष्ट्र के रूप में सहस्राब्दियों से अस्तित्व में है। हमने हजारों वर्षों तक संकट, आक्रमण और अपमान सहे हैं, लेकिन इस राष्ट्र की आत्मा को कोई मिटा नहीं सका।”

ये भी पढ़ें-   दिल्ली में बारिश के चलते भरभराकर गिरी इमारत, एक की मौत, कई घायल, रेस्क्यू जारी