KNEWS DESK- भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट का पहला दिन रोमांचक अंदाज़ में समाप्त हुआ। ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 251 रन बना लिए।
इंग्लैंड की ओर से अनुभवी बल्लेबाज जो रूट 99 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। रूट अपने शतक से केवल एक रन दूर हैं और अगर वह दूसरे दिन अपना शतक पूरा करते हैं, तो यह लॉर्ड्स के मैदान पर उनका आठवां टेस्ट शतक होगा।
दिन का सबसे दिलचस्प पल आखिरी ओवर में देखने को मिला जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर रूट ने एक रन लिया और दूसरा लेने की कोशिश की, लेकिन रवींद्र जडेजा की मौजूदगी देखकर रुक गए। जडेजा ने रूट की ओर देखकर मजाकिया अंदाज में दूसरा रन लेने का इशारा किया, और गेंद को जमीन पर रख दिया।
रूट मुस्कुराते रहे लेकिन रन नहीं लिया। यह दोनों खिलाड़ियों के बीच खेल भावना और हास्य का शानदार उदाहरण था। मैदान पर मौजूद दर्शक और खिलाड़ी इस पल को देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और फैन्स इस दोस्ताना टकराव की खूब सराहना कर रहे हैं।
रूट ने इस मैच में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के खिलाफ उनका यह शानदार रिकॉर्ड उनकी निरंतरता और क्लास को दर्शाता है।
हालांकि इंग्लैंड ने सिर्फ चार विकेट गंवाए, फिर भी वे 300 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टीम इंडिया के गेंदबाजों ने खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। खासकर नीतीश रेड्डी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली।
आकाश दीप और मोहम्मद सिराज, जो एजबेस्टन टेस्ट में प्रभावशाली रहे थे, अभी तक विकेट नहीं ले सके हैं।
ये भी पढ़ें- आरोपी छांगुर ने विदेश से पैसे मंगाने के लिए नेपाल का भी लिया सहारा, हुंडी की मदद से भी पहुंचते थे पैसे