KNEWS DESK- देश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है और लगातार हो रही बारिश ने जहां किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है, वहीं नदियों के किनारे बसे लोगों की चिंता बढ़ गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 11 से 16 जुलाई के बीच देश के अनेक हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
दिल्ली में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अगले सात दिनों तक दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पूर्वी राजस्थान में भी अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 11 और 16 जुलाई को वर्षा तेज होने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11 से 13 जुलाई तक तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में 11 और 12 जुलाई को बारिश का सिलसिला बना रहेगा। पश्चिमी राजस्थान में 11 से 16 जुलाई के बीच भारी वर्षा का अनुमान है।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में भी भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 11 और 12 जुलाई को अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में 11 से 16 जुलाई के बीच गरज के साथ तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे स्थानीय नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की आशंका है। गोवा, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 13 और 14 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। इन इलाकों में जलभराव और यातायात बाधित होने की चेतावनी दी गई है। केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है, हालांकि कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है। IMD ने सभी संबंधित राज्य सरकारों और जिला प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है, जबकि किसानों को फसल और मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है।
ये भी पढ़ें- कनाडा में कपिल शर्मा के KAP’S CAFE पर हुई फायरिंग, खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी