ध्रुव सरजा की ‘केडी द डेविल’ का धमाकेदार टीज़र हुआ रिलीज, संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी के एक्शन ने जीता फैंस का दिल

KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार ध्रुव सरजा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केडी द डेविल’ का टीज़र आखिरकार रिलीज हो गया है और रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। फिल्म का टीज़र न केवल ध्रुव के दमदार अंदाज को दिखाता है, बल्कि इसमें संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही की मौजूदगी ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।

क्या है टीज़र में खास?

टीज़र की शुरुआत एक विशाल खंजर जैसे हथियार से होती है, जिसकी बैकग्राउंड में दमदार वॉयस ओवर सुनाई देता है। इसके बाद जलती मशालों का सीन और फिर शुरू होता है एक्शन का तूफान – कार स्टंट, जबरदस्त फाइट सीन और हाई-ऑक्टेन एक्शन। शिल्पा शेट्टी की एंट्री बेहद दमदार है। नोरा फतेही का आइटम नंबर ग्लैमर का तड़का लगाता है। लेकिन असली धमाका तब होता है जब संजय दत्त की एंट्री होती है – स्टाइलिश लुक, भारी डायलॉग और तगड़ा एक्शन।

टीज़र में हर किरदार का इंट्रो खास अंदाज में दिखाया गया है, जिससे फिल्म की भव्यता का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं।

टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी। एक यूजर ने लिखा, “धमाकेदार टीजर है भाई!” दूसरे ने कहा, “ब्लॉकबस्टर केडी।” तीसरे ने लिखा, “संजय दत्त का एक्शन अलगी लेवल का है।” एक और फैन ने लिखा, “केडी टीम को ऑल द बेस्ट, ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ेगी।” टीज़र को देखकर इतना तय है कि दर्शकों को एक हाई-वोल्टेज एक्शन-ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

फिल्म की स्टारकास्ट और टीम

ध्रुव सरजा मुख्य भूमिका में हैं। संजय दत्त एक पॉवरफुल किरदार में हैं, जिनका अंदाज टीज़र में ही दर्शकों को दीवाना बना रहा है। शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही की मौजूदगी से फिल्म में ग्लैमर और ग्रेस दोनों जुड़ गए हैं। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं प्रीम, जो इससे पहले भी कई सफल फिल्में दे चुके हैं।