KNEWS DESK – साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक बड़े विवाद में फंसती नजर आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने के आरोप में तेलंगाना के 29 नामचीन फिल्मी सितारों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इस सूची में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी, प्रणीता सुभाष, निधि अग्रवाल और श्रीमुखी जैसे लोकप्रिय नाम शामिल हैं।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला हैदराबाद के साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर आधारित है, जिसमें कई बड़े फिल्मी चेहरों पर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स का प्रमोशन करने का आरोप है। शिकायतकर्ता, मियापुर निवासी व्यवसायी फणिंद्र शर्मा, ने कहा कि इन ऐप्स के प्रचार-प्रसार की वजह से युवा वर्ग और निम्न व मध्यमवर्गीय परिवार आर्थिक संकट में आ रहे हैं।
शर्मा का आरोप है कि इन ऐप्स के माध्यम से लोगों को जल्दी और आसान पैसा कमाने का झांसा दिया गया, जिससे वे भारी आर्थिक और मानसिक नुकसान का शिकार हो रहे हैं।
पुलिस और ईडी की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, इन ऐप्स के जरिए हजारों करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। ये ऐप्स न सिर्फ वित्तीय अनियमितताओं को बढ़ावा दे रहे थे, बल्कि युवा पीढ़ी को भी जुए की आदतों की ओर धकेल रहे थे।
स्टार्स ने दी सफाई
विवाद के बढ़ने के बाद कुछ स्टार्स ने अपना पक्ष भी रखा है। विजय देवरकोंडा की टीम का कहना है कि उन्होंने 2023 में केवल कौशल-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म A23 का प्रमोशन किया था, जो अब खत्म हो चुका है। वहीं, प्रकाश राज ने सफाई दी है कि उन्होंने 2016 में एक ऐप का प्रमोशन किया था, लेकिन बाद में उन्हें इस पर संदेह हुआ और उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया। ईडी इस पूरे मामले की मनी ट्रेल और प्रमोशन संबंधी अनुबंधों की जांच कर रही है। अगर स्टार्स पर लगे आरोप साबित होते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है, जिसमें जुर्माना, संपत्ति जब्ती और पूछताछ शामिल हो सकती है।