KNEWS DESK – बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक अरबाज खान और शूरा खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बेहद खास और दिल छू लेने वाली है। बीते कुछ समय से यह चर्चा जोरों पर है कि यह खूबसूरत कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाला है। हालांकि, अब तक इस पर न तो अरबाज और न ही शूरा ने कोई आधिकारिक बयान दिया है।
वायरल वीडियो ने बढ़ाई पेरेंटहुड की अटकलें
बीती शाम मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का प्रीमियर रखा गया था, जिसमें कई सेलेब्रिटीज शामिल हुए। इस खास मौके पर अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान के साथ ब्लैक आउटफिट में पहुंचे। रेड कारपेट पर दोनों की शानदार केमिस्ट्री और शूरा का अंदाज़ लोगों का ध्यान खींच ले गया।
एक वीडियो में शूरा बार-बार अपने पेट पर हाथ रखती नजर आ रही हैं और उनका बेबी बंप साफ़ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के सामने आते ही इंटरनेट पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि क्या वाकई कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है?

वीडियो वायरल होते ही फैंस ने इस पर जमकर रिएक्शन दिए। एक यूज़र ने कमेंट किया, “माशा अल्लाह, मम्मी ग्लो साफ नजर आ रहा है।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “कितनी खूबसूरत लग रही है शूरा, प्रेग्नेंसी ग्लो कमाल का है।” एक और फैन ने लिखा, “बहुत क्यूट कपल है, इन्हें ऐसे देखकर दिल खुश हो गया।” कई यूज़र्स ने हार्ट इमोजी और बधाइयों की बौछार कर दी।
दिसंबर 2023 में रचाया था निकाह
गौरतलब है कि अरबाज खान और शूरा खान ने दिसंबर 2023 में निकाह किया था। इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। अरबाज के लिए यह दूसरी शादी है। इससे पहले वह मलाइका अरोड़ा से विवाहित थे, जिनसे उनका एक बेटा भी है।
अब अरबाज और शूरा अपनी नई ज़िंदगी को एंजॉय कर रहे हैं और अगर चर्चाएं सच साबित होती हैं, तो जल्द ही यह जोड़ा अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है।
हालांकि अभी तक कपल की ओर से कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है, लेकिन वायरल वीडियो और शूरा के हावभाव इस ओर इशारा कर रहे हैं कि खुशखबरी दूर नहीं है। फैंस को अब कपल के मुंह से इस खबर की पुष्टि का इंतजार है।