KNEWS DESK – बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘धड़क 2’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता अपने चरम पर है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने अपने नए पोस्टर के साथ सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट शेयर करते हुए ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान
फिल्म के निर्माता धर्मा मूवीज़ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि ‘धड़क 2’ का ट्रेलर इस शुक्रवार यानी 11 जुलाई को रिलीज होगा। पोस्टर में लिखा गया है: “दो दिल, एक धड़क – #Dhadak2 का ट्रेलर आउट दिस फ्राइडे। फिल्म सिनेमाघरों में 1 अगस्त से।” इस घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है।
नए पोस्टर में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी एक-दूसरे की बाहों में खोए नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री को देखकर साफ है कि फिल्म इमोशन और प्यार से भरपूर होने वाली है। पोस्टर पर यूजर्स ने प्यार बरसाते हुए कमेंट्स की बौछार कर दी। एक यूज़र ने लिखा, “इंतजार अब नहीं हो रहा, ट्रेलर जल्दी दिखाओ!” वहीं दूसरे ने कहा, “बहुत एक्साइटेड हूं इस लव स्टोरी के लिए।” फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी बढ़ती जा रही है। कई यूज़र्स ने फिल्म की जल्द रिलीज की मांग की है। एक ने लिखा, “बस अब फिल्म आ जाए।” तो दूसरे ने कहा, “सिद्धांत और तृप्ति की जोड़ी दिल जीत लेगी।”
जातिगत मुद्दों पर आधारित होगी कहानी
‘धड़क 2’ केवल एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी देने वाली फिल्म होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म जातिगत भेदभाव जैसे संवेदनशील मुद्दे को उठाती है। फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है, जो इससे पहले कई शॉर्ट फिल्म्स और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं।
गौरतलब है कि ‘धड़क 2’ साल 2018 में आई फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है। पहले पार्ट में जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। वह फिल्म मराठी ब्लॉकबस्टर ‘सैराट’ की हिंदी रीमेक थी और उसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। ‘धड़क 2’ का निर्माण भी करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तहत हुआ है।