KNEWS DESK- दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के झज्जर जिले में गुरुवार सुबह करीब 9:04 बजे आए भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई, जबकि इसका केंद्र हरियाणा का झज्जर जिला रहा। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर बताई गई है।
जैसे ही धरती हिली, लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। झज्जर और आस-पास के इलाकों में लोगों ने तेज झटकों को महसूस किया, जिससे कई लोग सहम गए और खुले मैदानों में शरण लेने लगे।
झज्जर के एक ऑफिस कर्मचारी ने कहा, “मैं ऑफिस में बैठा काम कर रहा था, तभी कंप्यूटर, मेज और पंखा सब कुछ अचानक हिलने लगा। कुछ समझ नहीं आया, बस भाग कर बाहर आ गया। यह अब तक का सबसे तेज झटका था जो मैंने महसूस किया।”
एक महिला ने बताया कि वह छत पर काम कर रही थीं, तभी अचानक जोर से सब कुछ हिलने लगा। “ऐसा लगा जैसे जमीन नीचे से खिसक रही हो। काफी डरावना था।”
कई लोगों ने बताया कि झटकों के बाद भी उन्हें यह डर सताता रहा कि कहीं दोबारा भूकंप न आ जाए। कुछ को इतनी घबराहट हुई कि वे काफी देर तक घर में वापस नहीं लौटे।
फिलहाल, राहत की बात यह है कि भूकंप से किसी प्रकार के जान या माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन की ओर से भी स्पष्ट किया गया है कि स्थिति नियंत्रण में है, और किसी इमरजेंसी की स्थिति नहीं बनी है। हालांकि, NDRF और SDRF की टीमें अलर्ट मोड पर हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
भूकंप विशेषज्ञों का कहना है कि झज्जर और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र भूकंप के लिए संवेदनशील ज़ोन में आता है, जहां समय-समय पर झटके महसूस होते रहते हैं। हालांकि, 4.1 की तीव्रता का भूकंप मध्यम श्रेणी में आता है और आमतौर पर इससे बड़ी क्षति की संभावना कम होती है।
ये भी पढ़ें- UP Roadways Bharti 2025: महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 3200 महिला परिचालकों की होगी भर्ती