KNEWS DESK- इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक नई सीरीज की तैयारी शुरू हो गई है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स सच साबित होती हैं तो अगस्त 2025 में भारत और श्रीलंका के बीच एक सीमित ओवरों की सीरीज खेली जा सकती है। इसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने की संभावना है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी भी मैदान में उतर सकते हैं।
भारत को मूल रूप से अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना था, लेकिन हाल ही में बांग्लादेश में हुए राजनीतिक और सुरक्षा संबंधी घटनाक्रमों के कारण यह दौरा स्थगित कर दिया गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज अब सितंबर 2026 तक टाल दी गई है। ऐसे में बीसीसीआई को अगस्त के लिए एक नई सीरीज की तलाश थी, और श्रीलंका इस जरूरत को पूरा करने के लिए उपयुक्त विकल्प बनकर उभरा है। श्रीलंका में आमतौर पर जुलाई-अगस्त में आयोजित होने वाली लंका प्रीमियर लीग (LPL) को इस साल स्थगित कर दिया गया है। इसका मतलब है कि श्रीलंका क्रिकेट टीम के पास अगस्त में समय है। ऐसे में बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत चल रही है ताकि एक छोटी द्विपक्षीय सीरीज आयोजित की जा सके।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज में भारत की वनडे टीम का हिस्सा हो सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, और अब केवल वनडे क्रिकेट में ही सक्रिय रहेंगे। ऐसे में ये सीरीज उनकी वनडे वापसी के तौर पर देखी जा रही है।
भारत और श्रीलंका के बीच यह सीरीज अगस्त के मध्य में हो सकती है, क्योंकि 29 अगस्त से श्रीलंका को जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होना है। अंतिम कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही तारीखें तय हो सकती हैं।
गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच अंतिम मुकाबला जुलाई 2024 में हुआ था, जो गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल का पहला असाइनमेंट था। उस सीरीज में भारत ने टी20 सीरीज जीती, लेकिन वनडे सीरीज में श्रीलंका ने भारत को हराया था।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुरः गुरूकुल में छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप