विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, उम्र के चलते लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, लंदन में बोले दिल की बात

KNEWS DESK-  भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरकार अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है। कोहली ने कहा कि बढ़ती उम्र और शारीरिक बदलाव उनके इस फैसले की प्रमुख वजह हैं।

36 वर्षीय कोहली ने 12 मई 2025 को सोशल मीडिया के ज़रिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया था। अब लंदन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उन्होंने इस फैसले के पीछे की सोच साझा की।

लंदन में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के YouWeCan Foundation की ओर से एक डिनर पार्टी आयोजित की गई थी। इस आयोजन में विराट कोहली सहित क्रिकेट और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद थीं।

इसी कार्यक्रम में विराट ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा “मैंने दो दिन पहले अपनी दाढ़ी में कलर किया था। जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तो समझ आ जाता है कि अब समय आ गया है।”

विराट कोहली का टेस्ट करियर आंकड़ों के लिहाज से बेहद प्रभावशाली रहा है-

  • मैच खेले: 123

  • पारियां: 210

  • रन: 9,230

  • औसत: 46.85

  • शतक: 30

  • अर्धशतक: 31

कोहली ने भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिनमें से 40 में जीत दर्ज की। उनका विनिंग प्रतिशत 58.82 है, जो 50 या उससे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में तीसरा सर्वश्रेष्ठ है। कोहली को हमेशा टेस्ट क्रिकेट का प्रबल समर्थक और प्रचारक माना गया है। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने घरेलू और विदेशी सरजमीं पर कई ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उन्होंने तेज गेंदबाजों के आक्रमण को सशक्त किया और फिटनेस को टीम संस्कृति का अहम हिस्सा बनाया।

ये भी पढ़ें-  यमन में फांसी की कगार पर भारतीय नर्स निमिषा प्रिया, 16 जुलाई को दी जाएगी सजा-ए-मौत