भारत बंद का व्यापक असर, हाजीपुर में सड़क जाम, जरूरी सेवाएं ठप, ट्रेन सेवाओं में देरी संभव

KNEWS DESK- आज देशभर में ट्रेड यूनियनों और विपक्षी इंडिया गठबंधन के आह्वान पर भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। हड़ताल का प्रभाव खासकर बैंकिंग, डाक सेवाएं, कोयला खनन, राज्य परिवहन और औद्योगिक इकाइयों पर देखा जा रहा है, जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा है।

क्या-क्या है बंद?

आज की हड़ताल में कई जरूरी सेवाएं प्रभावित हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • बैंकिंग और बीमा सेवाएं

  • डाक विभाग की सेवाएं

  • सरकारी कार्यालय और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां (PSUs)

  • राज्य परिवहन सेवाएं

  • कोयला खनन और औद्योगिक उत्पादन

क्या रहेगा खुला?

हालांकि कुछ सेवाएं आज भी चालू रहेंगी:

  • स्कूल और कॉलेज सामान्य रूप से खुले हैं

  • प्राइवेट ऑफिस कार्यरत हैं, लेकिन कर्मचारियों की उपस्थिति प्रभावित हो सकती है

  • ट्रेन सेवाएं जारी हैं, हालांकि कई स्थानों पर देरी की खबर है

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में भारत बंद का विशेष असर देखा गया। ट्रेड यूनियनों के समर्थन और वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के विरोध में इंडिया गठबंधन द्वारा आयोजित बिहार बंद के तहत आज हाजीपुर के गर्दनिया चौक पर RJD विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आगजनी करते हुए महात्मा गांधी सेतु मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति यह रही कि यात्रियों को वाहन छोड़ पैदल ही आगे बढ़ना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बंद को सफल बनाने की अपील की।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल मौके पर तैनात हैं और स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अब तक किसी अप्रिय घटना की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित है।

भारत बंद का आम लोगों की दिनचर्या पर खासा असर पड़ा है। बैंक और सरकारी कार्यालय बंद होने से जरूरी कार्य अटके हुए हैं। ग्रामीण इलाकों में डाक सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। वहीं, कई राज्यों में राज्य परिवहन सेवाएं या तो बंद हैं या सीमित रूप से संचालित की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें-   आमिर खान ने गौरी स्प्रैट संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘दिल से शादी कर चुका हूं’